Republic Day 2023 : MP के 25 पुलिस अधिकारियों को मिलेंगे राष्ट्रपति पदक, गृह मंत्रालय ने की घोषणा

President’s Medal for Police Officers of MP : गृह मंत्रालय ने आज गणतंत्र दिवस से पहले पुलिस अधिकारियों को दिए जाने वाले राष्ट्रपति पदकों की घोषणा कर दी है, इस बार मध्य प्रदेश के 25 पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को राष्‍ट्रपति के वीरता, विशिष्‍ट सेवा पदक और सराहनीय सेवा पदक देने की घोषणा की गई है। इनमें चार वीरता, चार विशिष्‍ट सेवा पदक एवं 17 सराहनीय सेवा पदक शामिल हैं। एमपी के डीजीपी सुधीर सक्‍सेना ने पदक पाने वाले सभी अधिकारियों और  कर्मचारियों को बधाई दी है। ये पदक 15 अगस्‍त 2023 को अलंकरण समारोह में सौंपे जायेंगे।

इन्‍हें मिलेगा राष्‍ट्रपति का वीरता पदक

गृह मंत्रालय द्वारा SI शिव कुमार मरावी, आरक्षक ट्रेड शेख रशीद, एडिशनल एसपी श्‍याम कुमार मरावी और आरक्षक ट्रेड  राजकुमार कोल को राष्‍ट्रपति का वीरता पदक  (PMG) देने की घोषणा की गई है।

Republic Day 2023 : MP के 25 पुलिस अधिकारियों को मिलेंगे राष्ट्रपति पदक, गृह मंत्रालय ने की घोषणा

इन्‍हें मिलेंगे राष्‍ट्रपति के विशिष्‍ट सेवा पदक

गृह मंत्रालय ने ADGP शहडोल जोन  दिनेश चंद्र सागर, ADGP भोपाल आलोक रंजन, IG भोपाल संजय तिवारी और आरक्षक ट्रेड दूसरी वाहिनी राम सिया  बघेल को राष्‍ट्रपति के विशिष्‍ट सेवा पदक (PPM) देने की घोषणा की है।

Republic Day 2023 : MP के 25 पुलिस अधिकारियों को मिलेंगे राष्ट्रपति पदक, गृह मंत्रालय ने की घोषणा

सराहनीय सेवा पदक इन्‍हें दिए जाएंगे

सराहनीय सेवा के लिए राष्‍ट्रपति का पुलिस पदक (PM) मिलने वाली श्रेणी में मध्य प्रदेश के 17 पुलिस अधिकारी कर्मचारी शामिल हैं, ये हैं-  IG बालाघाट संजय कुमार, डायरेक्‍टर एफएसएल भोपाल शशिकांत शुक्‍ला,जोनल SP उज्‍जैन सुनील कुमार मेहता, SP  रीवा वीरेन्‍द्र जैन, एडिशनल एसपी धार  देवेन्‍द्र कुमार पाटीदार, एसीपी कोतवाली भोपाल नागेन्‍द्र कुमार पटेरिया, इंस्पेक्टर  एससीआरबी भोपाल मनोज सिंह राजपूत, डीएसपी पीटीएस उमरिया  मोहम्‍मद इसरार मंसूरी, सूबेदार (एम) PHQ भोपाल प्रेम नारायण त्रिवेदी, प्रधान आरक्षक 9वीं वाहिनी एसएएफ रीवा दिलीप कुमार सिंह, इंस्पेक्टर (एम)/स्‍टेनो पीआरटीएस इंदौर संजय कुमार मोरे, आरक्षक ट्रेड एसपी ऑफिस ग्वालियर सुरेन्‍द्र कुमार भटेले, ASI कोतवाली उज्‍जैन चंद्रभान सिंह चौहान, आरक्षक ट्रेड 23वीं वाहिनी भोपाल रवि भूषण वर्मा, प्रधान आरक्षक 14वीं वाहिनी एसएएफ ग्‍वालियर रामेश्‍वर दयाल यादव, प्रधान आरक्षक पुलिस अकादमी भौंरी भोपाल नारायण बहादुर थापा तथा प्रधान आरक्षक एसपीई लोकायुक्‍त ग्‍वालियर धनंजय कुमार पाण्‍डेय के नाम शामिल हैं।

Republic Day 2023 : MP के 25 पुलिस अधिकारियों को मिलेंगे राष्ट्रपति पदक, गृह मंत्रालय ने की घोषणा

Republic Day 2023 : MP के 25 पुलिस अधिकारियों को मिलेंगे राष्ट्रपति पदक, गृह मंत्रालय ने की घोषणा

आपको बता दें कि केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा घोषित किये गए पदकों में राष्‍ट्रपति का वीरता पदक यानि (PMG) की संख्या 140 है, राष्‍ट्रपति के विशिष्‍ट सेवा पदक (PPM) की संख्या 93 है और सराहनीय सेवा पदक (PM) की संख्या 668 है, ये सभी पदक इस साल स्वतंत्रता दिवस पर यानि 15 अगस्त 2023 को एक अलंकरण समारोह में दिए जायेंगे।

[wp-embedder-pack width=”100%” height=”400px” download=”all” download-text=”” attachment_id=”420427″ /]


About Author
Atul Saxena

Atul Saxena

पत्रकारिता मेरे लिए एक मिशन है, हालाँकि आज की पत्रकारिता ना ब्रह्माण्ड के पहले पत्रकार देवर्षि नारद वाली है और ना ही गणेश शंकर विद्यार्थी वाली, फिर भी मेरा ऐसा मानना है कि यदि खबर को सिर्फ खबर ही रहने दिया जाये तो ये ही सही अर्थों में पत्रकारिता है और मैं इसी मिशन पर पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से लगा हुआ हूँ.... पत्रकारिता के इस भौतिकवादी युग में मेरे जीवन में कई उतार चढ़ाव आये, बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी ना मैं डरा और ना ही अपने रास्ते से हटा ....पत्रकारिता मेरे जीवन का वो हिस्सा है जिसमें सच्ची और सही ख़बरें मेरी पहचान हैं ....

Other Latest News