MP में महापौर सीट के लिए आरक्षण प्रक्रिया हुई पूरी, जानें

Amit Sengar
Published on -

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश में आगामी पंचायत और नगरीय निकाय चुनावों के लिए प्रदेश भर में आरक्षण (reservation) प्रक्रिया चल रही है। वहीं प्रदेश के नगर निगमोें में महापौर पदों के लिए आरक्षण की स्थिति सामने भी आ गई है।

यह भी पढ़े…New business: 3 गुना प्रॉफिट के साथ शुरू करें यह खास बिजनेस, कॉम्पिटिशन बेहद कम, जानिए पूरी प्रोसेस

आपको बता दें कि प्रदेश के नगर निगमों में महापौर पद के लिए आरक्षण में रीवा, जबलपुर, इंदौर, और सिंगरौली में सामान्य वर्ग पुरुष के लिए ये पद आरक्षित किए गए है। सागर, कटनी, देवास, ग्वालियर नगर निगमों में महापौर का पद सामान्य (महिला) के लिए आरक्षित है, इधर भोपाल, सतना, खंडवा और रतलाम नगर निगम (ओबीसी) के लिए तथा उज्जैन, छिंदवाड़ा और मुरैना नगर निगम मेें महापौर का पद अनुसूचित जाति जनजाति के लिए आरक्षित किये है।


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है।वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”

Other Latest News