बजट सत्र में पेश होगा “राइट-टू-वॉटर” एक्ट, एक हजार करोड़ रूपये का प्रावधान

भोपाल। सरकार द्वारा प्रदेशवासियों को पानी का अधिकार दिलाने के लिये विशेषज्ञों के मार्गदर्शन में ‘राइट-टू-वाटर’ एक्ट का ड्राफ्ट तैयार कर लिया गया है। विधानसभा के आगामी बजट सत्र में यह एक्ट पारित करवाकर लागू कर दिया जाएगा। इस सम्बन्ध में जानकारी पीएचई मंत्री सुखदेव पांसे ने प्रेस वार्ता में दी| पीएचई मंत्री ने अपने विभाग के एक साल के कार्यकाल का लेखा जोखा जनता के सामने पेश किया।

कांग्रेस कार्यालय में PHE मंत्री सुखदेव पांसे ने मीडिया से चर्चा में कहा भारतीय संस्कृति में पानी का सबसे ज्यादा महत्व है| कमलनाथ सरकार पानी का महत्व समझते हुए आनेवाले समय मे जल समस्याओं से निपटने के लिए प्रयास कर रही है। सरकार संभलते ही हमने पानी की चिंता की| 15 साल में केवल 12% सप्लाई नल के माध्यम से की जा रही थी, पाइपलाइन, हेण्डपम्प, सब खराब थे और केवल भाषणबाजी होती थी। सीएम कमलनाथ ने स्वास्थ्य, शिक्षा, पानी की समस्याओं को दूर करने का काम किया। जब विभाग संभाला तो हर जिले में विभाग पर कर्ज था, सरकार से बजट लेकर काम किया और व्यवस्थाओं को ठीक किया। योजनाओं के क्रियान्वन पर ध्यान दिया। 


About Author
Avatar

Mp Breaking News