जिद करो, वोट करो थीम पर जिला प्रशासन और निर्वाचन आयोग ने कराई रन फॉर डेमोक्रेसी

Published on -
run-bhopal-run-held-for-voting-awareness

भोपाल। कोई साईकल से करतब दिखा रहा था, तो कोई रंग बिरंगी ड्रेसेस से लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर रहा था। कोई बैंड के संगीत से संदेश दे रहा था, तो कोई कार्टून कैरेक्टर का रूप धरकर दौड़ लगाकर वोट करने की अपील कर रहा था। कुछ इस तरह का माहौल शनिवार की सुबह टीटी नगर स्टेडियम में नजर आया। मौका था ‘रन फॉर डेमोक्रेसी’ का। मतदान के प्रति लोगों को जागरुक करने के लिए इस रन का आयोजन जिला निर्वाचन आयोग और जिला प्रशासन ने किया। इसमें हर वर्ग और उम्र के लोगों के साथ पुलिस-प्रशासन के आला अफसर भी दौड़े। इस अवसर पर लोगों को मतदान की शपथ दिलाई गई। इस रन में लगभग दस हजार लोग शामिल हुए। 

खूब दिखा उत्साह

इस रन को लेकर लोगों में उत्साह इतना अधिक था कि अल सुबह से ही लोग टीटी नगर स्टेडियम पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया था।  कुछ खास स्लोगन ‘भोपाल विल वोट-भोपाल विल विन’ और ‘जिद करो-वोट करोÓ आदि बैनर-पोस्टर लोगों के हाथों में दिखाई दिए। इसमें हर वर्ग और उम्र के लोग शामिल हुए। मतदान के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए इस दौरान आईजी जयदीप प्रसाद और कलेक्टर सुदाम खाड़े भी खूब दौड़े। 

तीन कैटेगिरी में हुई दौड़ 

 मैराथन 1 :  11 किमी. 

समय – सुबह 6.45 बजे से प्रारंभ हुई। 

मैराथन 2 : 5 किमी.

 सुबह 7.15 बजे से प्रारंभ हुई।

मैराथन 3 : 2 किमी.

सुबह 7.45 पर शुरु हुई।


About Author

Mp Breaking News

Other Latest News