भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश (Madhya pradesh) में कोरोना (Corona) का कहर जारी है। शनिवार को रिकार्ड 2347 नए मामले सामने आए थे। इधर भोपाल (Bhopal) भी रोजाना 200 से अधिक नए केस मिल रहे हैं। रविवार को भी 234 पॉजिटिव मरीज मिले हैं। इसमें भाजपा सरकार में भोपाल के सांसद रहे आलोक संजर और कांग्रेस सरकार में मंत्री रहे सज्जन सिंह वर्मा (sajjan verma) की रिपोर्ट रविवार को पॉजिटिव आई हैं।
भोपाल में अब संक्रमितों की संख्या 13444 हो गई हैं। वहीं 11 हजार मरीज स्वस्थ होकर घर रवाना हो गए है।
हाल ही में भाजपा कार्यालय में कार्यकर्ता सम्मेलन को लेकर हुई बैठक में पूर्व सांसद आलोक संजर मुख्य आतिथि के तौर पर शामिल हुए थे, वही सज्जन सिंह वर्मा भी लगातार चुनावी दौरे के कर रहे है।
उपचुनाव से पहले एक के बाद एक दिग्गज नेता कोरोना की चपेट में आते जा रहे हैं। अब तक, मंत्री, विधायकों समेत भाजपा और कांग्रेस के कई बड़े नेता कोरोना के शिकार हो चुके हैं।