सेटेलाइट सर्वे से खुलासा, मध्य प्रदेश के जंगलों में लगती है सबसे ज्यादा आग

satellite-survey-highest-fire-in-the-forests-of-Madhya-Pradesh

भोपाल। गर्मियों में तापमान बढऩे पर जंगलों में आए दिन आगजनी की घटनाएं सामने आती रहती हैं। जंगलों में आग से जुड़ा नया तथ्य सामने आया है कि देश में सबसे ज्यादा आगजनी की घटनाएं मप्र के जंगलों में हो रही है। सेटेलाइट सर्वे में यह खुलासा  हुआ है। इसके बाद वन विभाग ने वनों में आग बुझाने के तौर-तरीकों में बदलाव करने जा रहा है। 

फॉरेस्ट सर्वे ऑफ इंडिया (एफएसआई) सेटेलाइट के जरिए देशभर के जंगलों पर नजर रखे हुए हैं। इस सिस्टम से मध्यप्रदेश का वन विभाग भी जुड़ा हुआ है। आग लगते ही विभाग के अमले को तुरंत मोबाइल पर मैसेज के जरिए लोकेशन मिल रही है। एफएसआई की वेबसाइट के अनुसार, बीते सात दिन में देशभर में सबसे ज्यादा आग मप्र के वन क्षेत्रों में लगी है। जबकि नवंबर 2018 से अप्रैल 2019 के बीच आगजनी की घटनाओं में प्रदेश तीसरे स्थान पर था।


About Author
Avatar

Mp Breaking News