उपचुनाव से पहले शिवराज के इस फैसले से सिंधिया खुश, कांग्रेस पर साधा निशाना

भोपाल| उपचुनाव से पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj SIngh Chauhan) ने ग्वालियर-चंबल संभाग को बड़ा तोहफा दिया है। शिवराज ने अपने पूर्व के कार्यकाल में लिए गए ‘चंबल एक्सप्रेस वे’ (Chambal Expressway) को फिर से बनवाने का फैसला लिया है। शिवराज के इस फैसले पर ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) ने आभार जताते हुए कांग्रेस (Congress) को एक बार फिर निशाने पर लिया है| उपचुनाव से पहले सीएम की इस घोषणा को चुनावी फैसले के तौर पर देखा जा रहा है| क्यूंकि जहां उपचुनाव होना है उनमे सबसे अधिक सीटें ग्वालियर चम्बल क्षेत्र की ही हैं |

भाजपा में शामिल होने के बाद से ही कांग्रेस सिंधिया को लेकर निशाना साध रही है| अब सिंधिया भी कांग्रेस पर हमला बोल रहे हैं| सीएम शिवराज की घोषणा के बाद एक बार फिर सिंधिया ने कांग्रेस पर निशाना साधा है| सिंधिया ने ट्वीट कर लिखा-‘पूर्व की कांग्रेस सरकार ने चंबल के विकास, प्रगति और उन्नति को गति देने के लिए बनने वाले ‘चंबल एक्सप्रेस वे’ को ठंडे बस्ते में डाल दिया था, उसे आज मप्र सरकार ने ‘चंबल प्रागेस वे’ के नाम से तुरंत बनाने का निर्णय लिया है’|

Continue Reading

About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News