तकरार के बीच जल्द होगी सिंधिया-कमलनाथ की मुलाकात

भोपाल।
कांग्रेस के दिग्गज नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया और सीएम कमलनाथ के बीच तकरार के बाद कांग्रेस में खलबली मच गई है।भोपाल से लेकर दिल्ली तक बयानबाजी का दौर तेजी से चल रहा है।लोकल मीडिया से लेकर नेशनल मीडिया तक सिंधिया-कमलनाथ की तकरार के चर्चे है। जहां बीजेपी इस मौके पर फायदा उठाकर सरकार की घेराबंदी कर रही है वही मंत्री-विधायक सफाई देने में लगे हुए है, हालांकि सिंधिया समर्थक मंत्रियों-विधायकों में भी नाराजगी का असर देखने को मिल रहा है। वही आने वाले दिनों में निकाय और उप चुनाव होने वाले है, ऐसे में दोनों नेताओं की तकरार पार्टी को नुकसान पहुंचा सकती है। इसी बीच खबर आ रही है कि मतभेदों को सुलझाने के लिए दोनों दिग्गज इसी हफ्ते मुलाकात कर सकते है।

एक एजेंसी को दिए गए बयान में कांग्रेस महासचिव तथा पार्टी की मध्य प्रदेश इकाई के प्रभारी दीपक बावरिया ने कहा कि दोनों नेता सत्ता में आने से पहले मध्य प्रदेश की जनता से पार्टी द्वारा किए गए वादों को पूरा करने के तौर-तरीकों पर काम करने के लिए मुलाकात करेंगे।कमलनाथ और सिंधिया इस हफ्ते मुलाकात करेंगे और लंबित मुद्दों पर काम करेंगे तथा मध्य प्रदेश के विभिन्न वर्गों के लोगों की चिंताओं और मांगों का समाधान खोजेंगे।दोनों नेताओं के बीच किसी प्रकार के मतभेद की खबरों को दरकिनार करते हुए उन्होंने कहा कि पार्टी के सभी नेता जन कल्याण के लिए काम कर रहे हैं और मध्य प्रदेश में सुशासन उपलब्ध करा रहे हैं।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News