समर्थकों के BJP में शामिल होते ही सिंधिया ने किया ये बड़ा दावा

low-Voting-in-the-field-of-Sindiya-supporters-ministers

भोपाल।
राज्यसभा उम्मीदवार और पूर्व केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने प्रदेश में कमलनाथ सरकार को गिराने में किंगमेकर साबित हुए 22 समर्थकों के बीजेपी मे शामिल होते ही लेकर बड़ा दावा किया है।सिंधिया का कहना है कि भाजपा की सदस्यता लेने वाले सभी विधायकों को पार्टी टिकट देगी।खास बात ये है कि सिंधिया के इस दावे से कही ना कही उन बीजेपी नेताओं में हलचल तेज हो गई है, जो उपचुनाव में चुनाव लड़ने की योजना बना रहे थे, या फिर टिकट मिलने का इंतजार।खैर अब देखना है कि बीजेपी किस किस को टिकट देती है।

दरअसल, सिंधिया समर्थक 21 पूर्व विधायकों ने शनिवार को दिल्ली में भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर ली। पूर्व विधायक सुरेश धाकड़ बाद में सदस्यता लेंगे।बेटी के निधन के चलते वे इसमें शामिल नही हो पाए। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा व केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने इन सभी नेताओं को सदस्यता ग्रहण करवाई। इससे पहले इन सभी ने भाजपा का दामन थाम चुके पूर्व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से मुलाकात की। सिंधिया ने कहा है कि सभी 22 पूर्व विधायकों को विस उपचुनाव में टिकट दिया जाएगा। हमारे 22 विधायक आज पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा के आशीर्वाद से भाजपा में शामिल हुए हैं। सभी को टिकट मिलेगा। उन्होंने कहा कि नड्डा ने उन्हें आश्वस्त करते हुए भरोसा दिया है कि सभी का सम्मान बनाए रखा जाएगा।

गौरतलब है कि इन विधायकों के इस्तीफे के बाद अब राज्य में उपचुनाव भी होगा। 22 विधायकों ने हाल में इस्तीफा दिया है और दो सीटें पहले से खाली चल रही हैं, ऐसे में राज्य में कुल 24 सीटों पर उपचुनाव होना है। सूत्र बता रहे हैं कि कमलनाथ सरकार गिराने में अहम भूमिका निभाने वाले इन विधायकों को बीजेपीटिकट देकर उपचुनाव में उतारेगी, ऐसे में अब कांग्रेस के ये सभी बागी नेता अपने क्षेत्र में जुटेंगे।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

Other Latest News