भोपाल| मध्य प्रदेश में दीपिका पादुकोण की फिल्म छपाक को टैक्स फ्री करने के बाद अजय देवगन अभिनीत फिल्म ‘तानाजी’ को भी टैक्स फ्री करने की मांग उठ रही है| इस मांग का अब कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी समर्थन किया है| हालाँकि उन्होंने किसी भी फिल्म का नाम लेने इंकार करते हुए कहा जो भी फिल्म ऐतिहासिक गौरव बताती हो उसे राहत मिलना चाहिए| इसका फैसला सरकार को करना है|
लम्बे समय बाद भोपाल में सक्रिय हुए सिंधिया शुक्रवार को मीडिया से चर्चा कर रहे थे| इस दौरान उनसे छपाक फिल्म को टैक्स फ्री करने और तान्हाजी को टैक्स फ्री करने की मांग पर सवाल किया गया तो सिंधिया ने कहा ऐतिहासिक संदेश देने वाली फिल्में अच्छी होती हैं, लेकिन टैक्स फ्री करने का फैसला सरकार को लेना है।
पत्रकारों से बातचीत में सिंधिया ने कहा अपने पूरे राजनीतिक कैरियर में किसी भी पद को लेने की चाहत नहीं की है। उन्होंने प्रदेश अध्यक्ष बनाने या राज्यसभा भेजने की अटकलों से भी इनकार कर दिया। मुख्यमंत्री कमलनाथ से न मिलने की बात पर उन्होंने कहा- हर बार जरूरी नहीं है कि मुख्यमंत्री से मिला जाए।