मृतक शिवम के परिजनों का आरोप, दोषियों को बचाने बदनाम कर रही पुलिस

Published on -

भोपाल। शिवम की हार्ट अटैक के दौरान बैरागढ़ थाने में पीट-पीटकर मौत के घाट उतारने के मामले में भोपाल की आवाम का गुस्सा फूट पड़ा है। लोग सड़कों पर उतर रहे हैं। पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और पूर्व गृह मंत्री अमाशंकर गुप्ता की अगवाही में शुक्रवार को धरना प्रदर्शन होगा| वहीं उग्र प्रदर्शन की आशंका को देखते हुए पुलिस ने कमर कस ली है। आईजी कार्यालय सहित बैरागढ़ थाने के बाहर पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है।

मृतक शिवम के पिता सुरेश कुमार मिश्रा का कहना है कि पुलिस ने पीट-पीटकर उनके बेटे को मौत के घाट उतार दिया। शर्मनाक बात यह है कि उसे बदनाम करने की नियत से अनर्गल बातें बनाई जा रही है। घटना के समय लड़की गाड़ी में होने की बात कही जा रही है। दिव्यांग सुरेश मिश्रा का सवाल है कि लड़की का साथ होना कोई गुनाह होता है क्या? क्यों पुलिस की अगवाही में देर रात तक अवैध तरीके से ढाबों पर शराब परोसी जाती है। पुलिस इतनी कार्यकुशल है तो अवैध शराब बिक्री पर रोक लगाए, न की उनके मृत बेटे पर सवाल खड़े थे। सुरेश कुमार मिश्रा का कहना है कि दोषि पुलिसवालों को बचाने के प्रयास किए जा रहे हैं। उनकी मांग है कि हर हाल में उनकी मौत के जिम्मेदार पुलिसकर्मियों पर हत्या का प्रकरण दर्ज होना चाहिए। 

MP

– थाने का सीसीटीवी डीवीआर जब्त

वहीं आईजी योगेश देशमुख के अनुसार मामले की न्यायिक जांच शुरू कर दी गई है। जांच में सारी सच्चाई सामने आ जाएगी। वहीं पुलिस सूत्रों की माने तो बैरागढ़ थाने में लगे सीसीटीवी कैमरों का डीवीआर जब्त कर लिया गया है। उसे जांच में शामिल कर लिया गया है। जिसमें तीन मिनिट 9 सैकंड का एहम फुटैज मौजूद है। जिसमें शिवम बात करते हुए पुलिस वालों के सामने ही गश खाकर जमीन पर गिरता है।

– अंतिम संस्कार में उमड़ी भारी भीड़

बताया जा रहा है कि शिवम का कल शाम को अंतिम संस्कार कर दिया गया है। जिसमें मोहल्ले वालों,रिश्तेदारों और परिचितों की भारी भीड़ शामिल हुई। हर कोई शिवम की अंतिम यात्रा में आखीरी बार उसे देखना चाहता था। नम आखों के साथ में दिव्यांग पिता ने शुवम को आग दी।

– ऐसे ही मामले में दर्ज हो चुकी हत्या की एफआईआर

चार साल पहले अशोका गार्डन इलाके में दीपेश श्रीवास्तव नाम के भाजपा नेता से व्यापारी संजय जैन का विवाद हुआ था। इस दौरान दीपेश ने संजय के साथ में मारपीट की थी। बाद में दीपेश धमकाने के लिए कई लड़कों को लेकर संजय के घर पहुंचा था। जिससे घबराकर संजय का हार्ट फेल हो गया था। इस मामले में भारी विरोध के बाद में पुलिस ने हत्या का प्रकरण दर्ज किया था। आरोपियों को जेल भेजा गया था।


About Author

Mp Breaking News

Other Latest News