रामेश्वर से नाराज शिवराज, सीएम हाउस बुलाया

Published on -
-Shivraj-angry-on-Rameshwar-sharma--called-CM-House

भोपाल| राजधानी भोपाल की हुजूर विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा की मुश्किलें बढ़ गई हैं| सिंधी समाज को लेकर टिप्पणी के मामले ने तूल पकड़ लिया है|  सिंधी सेंट्रल पंचायत विधायक के खिलाफ देश व्यापी धरना करने जा रही है| इस बीच खबर है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी रामेश्वर से नाराज हैं| उन्होंने रामेश्वर को मुख्यमंत्री निवास बुलाया है| 

दरअसल, चुनावी समय में एक ऑडियो वायरल हुआ था, जिसमे आरोप है कि विधायक रामेश्वर शर्मा द्वारा सिंधी समाज को लेकर अपशब्द कहे गए हैं| हालांकि विधायक ने इस ऑडियो को फर्जी बताते हुए कांग्रेस की साजिश करार दिया था| वहीं सिंधी सेंट्रल पंचायत कार्रवाई की मांग पर अड़ा है|  इस मामले की आंच विधायक से होते हुए भाजपा और मुख्यमंत्री तक पहुँच गई है| जिसके बाद सीएम शिवराज ने रामेश्वर शर्मा को तलब किया है| 

वहीं विधायक रामेश्वर शर्मा पर कानूनी कार्रवाई को लेकर सिंधी सेंट्रल पंचायत के तत्वावधान में लिली टाकीज स्थित नीलम पार्क पर 5 दिसम्बर को सिंधी समाज द्वारा प्रदेश व्यापी धरना दिया जा रहा है। सिंधी सेंट्रल पंचायत के अध्यक्ष भगवानदेव ईसरानी ने कहा है विरोध स्वरूप भोपाल के व्यवसायी 2 बजे तक दुकाने बंद रखेंगे| चुनावी समय में वायरल हुए इस ऑडियो से राजनीति गरमाई हुई है| वहीं कांग्रेस भी इस मामले में भाजपा को घेरने के प्रयास में है| 


About Author

Mp Breaking News

Other Latest News