Shivraj Cabinet Meeting : सीएम शिवराज की महत्वपूर्ण बैठक आज, कई अहम प्रस्तावों पर लगेगी मुहर, हुक्का बार होंगे प्रतिबंधित, संशोधन का विधेयक तैयार

Kashish Trivedi
Published on -
cabinet meeting

Shivraj Cabinet Meeting : मध्यप्रदेश में शिवराज कैबिनेट की बैठक आयोजित होने वाली है।इस बैठक में कई नवीन प्रस्ताव पर मुहर लगेगी। एक तरफ जहां हुक्का बार को बंद करने के बिल पेश होंगे। इसके अलावा कई अन्य प्रस्ताव तैयार किए गए हैं। जिससे छात्र किसान समेत आम जनता को बड़ा लाभ मिलेगा।

हुक्का बार के संचालन पर प्रतिबंध

सीएम शिवराज की अध्यक्षता में यह बैठक आयोजित की जाएगी। 5:30 बजे होने वाली बैठक में प्रदेश में हुक्का बार के संचालन पर प्रतिबंध लगाने की तैयारी की गई है। सरकार द्वारा गुजरात महाराष्ट्र राजस्थान और छत्तीसगढ़ के प्रावधानों का अध्ययन किया जा रहा है। इसके साथ ही अधिनियम में संशोधन प्रस्तावित किया गया है। हुक्का बार को बंद करने संबंधित कोई स्पष्ट प्रावधान तैयार नहीं किया गया। गृह विभाग द्वारा तैयार प्रस्ताव के मुताबिक कोई भी हुक्का बार का संचालन नहीं करेगा।

इन प्रस्तावों पर लगेगी मुहर

इसके साथ ही बैठक में कई अन्य मुद्दों पर भी चर्चा की जाएगी। आवारा पशु मिलने पर जुर्माना लगाए जाने की तैयारी की गई है। इस मुद्दे पर भी चर्चा होना संभव है। इसके अलावा नगरपालिका विधि संशोधन विधेयक भी पेश किया जाएगा।

चर्चाओं की माने तो अनुपूरक बजट पर भी कैबिनेट में चर्चा की जाएगी। इसके साथ ही मध्यप्रदेश में निवेश को बढ़ाने के लिए भी कैबिनेट में नए तरीकों पर चर्चा की जा सकती है। आज होने वाली शिवराज कैबिनेट की बैठक में होशंगाबाद के बाबई में उद्योगों के लिए जमीन दिए जाने पर भी बड़ा फैसला लिया जा सकता है। साथ ही संसदीय कार्य विभाग में संविदा नियुक्ति जल संसाधन विभाग में पेंशन रोके जाने से संबंधित प्रस्ताव पर भी मुहर लगने की संभावना जताई गई है।

वीरेंद्र शर्मा की रिपोर्ट ।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi

Other Latest News