भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश के युवाओं को आत्म निर्भर बनाने के लिए शिवराज सरकार (Shivraj Government) रोजगार शुरू करने के लिए लोन उपलब्ध कराती है। इसके लिए हर महीने “रोजगार दिवस” मनाने की शुरुआत की गई है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chauhan) ने आज 25 फरवरी को आयोजित रोजगार दिवस (Employment Day)पर शहडोल में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में 5 लाख से अधिक युवाओं को रोजगार के लिए लोन उपलब्ध कराये। उन्होंने घोषणा की कि अगला रोजगार दिवस 29 मार्च को मनाया जायेगा।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा – आज 5 लाख 6 हजार से ज्यादा लोगों को रोजगार के लिए लोन दिलाया है, जो आत्मनिर्भर बनने में महत्वपूर्ण होगा। अब आनंद के पल हैं, कोरोना खात्मे की ओर है। जमकर होली,महाशिवरात्रि मनाएं। उन्होंने बताया कि 29 मार्च को आयोजित होने वाले रोजगार दिवस पर 5 लाख से ज्यादा लोगों को स्व रोजगार के लिए लोन दिलाया जाएगा।
ये भी पढ़ें – MP Transfer : IPS अधिकारी का तबादला, मिली नई पदस्थापना, देखें सूची
मुख्यमंत्री ने कहा कि हम स्व रोजगार के लिए प्रयास कर दूसरों को भी रोजगार दे सकते हैं। स्व सहायता समूह की बहनों ने बताया कि एक जिला एक उत्पाद के तहत उन्होंने हल्दी का चयन किया है, जिसे वह पैक कर आपूर्ति करती हैं। उनके उत्पाद की मांग स्थानीय ही नहीं बेंगलुरू तक है। मेरी बहनों, आपकी आमदनी प्रतिमाह कम से कम 10 हजार रुपए तो होना ही चाहिए। आप स्व सहायता समूह से जुड़ें और स्व रोजगार के माध्यम से आत्मनिर्भर बनें।
ये भी पढ़ें – शिवराज सरकार का बड़ा फैसला, अब ऐसा होगा MP के खिलाड़ियों का न्यूट्रिशन
‘राशन आपके ग्राम योजना’ सहित ऐसे कई प्रयास किए जा रहे हैं जिससे प्रदेश में रोजगार के अवसर बढ़ें। हम जनजातीय क्षेत्र के निवासियों के लिए वनोपज से रोजगार के अवसरों का सृजन कर रहे हैं। गेहूं एवं धान की खरीदी का काम अब स्व सहायता समूह की बहनें ही करेंगी। जहां आवश्यकता पड़ी या बहनों ने सहमति दी तो राशन की दुकान का संचालन भी उनके हाथों में दे दूंगा।
ये भी पढ़ें – लाखों श्रमिकों-महिलाओं को होली से पहले मिलेगा बड़ा तोहफा! खाते में आएंगे 1000 रूपए, ऐसे करे चेक
आज हमने 5 लाख 6 हजार ये ज्यादा नागरिकों को स्वरोजगार के लिए विभिन्न योजनाओं के माध्यम से लोन दिलाया है। हर माह रोजगार दिवस आयोजित करने के तहत 29 मार्च को प्रदेश में रोजगार दिवस होगा। उस दिन भी 5 लाख से अधिक लोगों को स्व रोजगार के लिए लोन दिलाया जाएगा। #EmploymentinMP pic.twitter.com/DTLjUfoHcI
— Shivraj Singh Chouhan (मोदी का परिवार ) (@ChouhanShivraj) February 25, 2022