CM शिवराज का ऐलान, MP में चलेगी 53 स्पेशल ट्रेनें, करीब 4 लाख लोगों ने किया रजिस्ट्रेशन

भोपाल।

देशव्यापी लॉकडाउन(lockdown) के बीच मजदूरों(labourers) के लगातार हो रहे हादसे के बीच प्रदेश की शिवराज सरकार ने एक बड़ी घोषणा की है। शिवराज सरकार(shivraj government) लगातार राज्य से बाहर फंसे मजदूरों को बसों एवं श्रमिक स्पेशल ट्रेनों(special trains) के जरिए वापस एमपी(MP) ला रही हैं।जिसके बाद अब सरकार मजदूरों की घर वापसी की रफ्तार तेज करने जा रही है। एमपी के मजदूरों को लाने के लिए शिवराज सरकार द्वारा 53 श्रमिक स्पेशल ट्रेनें चलाये जाने की घोषणा की है। वहीँ औरंगाबाद ट्रेन हादसे(aurangabad train incident) के बाद शिवराज सरकार मजदूरों से लगातार अपील कर रही है कि वह पैदल नहीं आएं। सरकार उन्हें लाने की व्यवस्था कर रही है।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News