भोपाल। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का कद पार्टी में एक बार फिर बड़ा है, उन्हें राष्ट्रीय सदस्यता अभियान का प्रमुख बनाया गया है| नई जिम्मेदारी मिलने के बाद शिवराज सिंह चौहान ने मीडया से बात करते हुए कहा कि पिछले चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने शानदार सफलता हासिल की है, इसका पूरा श्रेय प्रधानमंत्री की लोकप्रियता और अमित शाह की शानदार रणनीति को जाता है। भाजपा विश्व की सबसे बड़ी पार्टी है और अब हम देश के हर बूथ पर सदस्यता अभियान चलाएंगे। उन्होने कहा कि उनका मुख्य लक्ष्य दक्षिण के राज्यों में पार्टी का जनाधार बढ़ाना होगा ताकि वहां भी पार्टी ज्यादा से ज्यादा सीटों पर चुनाव जीत सके| अर्जुन का उदाहरण देते हुए शिवराज ने कहा कि मुझे मछली की आंख की तरह सिर्फ और सिर्फ सदस्यता अभियान ही दिख रहा है|
![shivraj-singh-chauhan-press-confrence-in-bhopal](https://mpbreakingnews.in/wp-content/uploads/2020/01/155820191529_0_shivkk.jpg)
शिवराज ने साधा ममता सरकार पर निशाना
शिवराज सिंह चौहान ने पश्चिम बंगाल में हो रही हिंसक घटनाओं को लेकर मुख्यमंत्री ममता बेनर्जी पर निशाना साधते हुए कहा कि उनका मानसिक संतुलन बिगड़ गया है, वो बौखलाई हुई हैं और प्रदेश को अराजकता की ओर ले जा रही हैं। बंगाल में आए दिन हिंसा होती है कभी राजनेताओं के साथ तो कभी डॉक्टरों के साथ, प्रदेश में हर तरफ केवल लूटपाट मची हुई है।
वहीं शिवराज सिंह चौहान ने मध्य प्रदेश की कमलनाथ सरकार के 6 महीने पूरे होने पर तंज कसते हुए कहा की प्रदेश में लगातार अवैध उत्खनन बढ़ रहा है, कर्ज माफी के नाम पर झूठ बोला गया और एक-एक अधिकारी का चार -चार बार ट्रांसफर मध्यप्रदेश में किया जा रहा है।