सियासत: कांग्रेस का मौन, दिग्विजय बोले-बड़े विभागों में सिंधिया की इतनी रुचि क्यों?

भोपाल।
दिल्ली से भोपाल (delhi to bhopal) तक चले वर्कआउट और शिवराज मंत्रिमंडल विस्तार (Shivraj cabinet expansion) के 11 दिन बाद आखिरकार मंत्रियों में विभागों का बंटवारा(Division of departments) हो ही गया।एक तरफ जहां कमलनाथ सरकार (kamalnath sarkar) का पतन और बीजेपी की सरकार बनवाने में अहम भूमिका निभाने वाले ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) अपने समर्थकों को पसंद के विभाग दिलवाने में कामयाब हुए वही दूसरी तरफ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chauhan) ने अपने पास सामान्य प्रशासन, जनसंपर्क, नर्मदा घाटी विकास, विमानन समेत ऐसे विभाग रखे हैं जो किसी अन्य मंत्री के पास नहीं हैं।विभाग बंटवारे के बाद जहां कांग्रेस ने चुप्पी साध रखी है वही पूर्व मुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद दिग्विजय  सिंह (Former Chief Minister and Rajya Sabha MP Digvijay Singh) का बड़ा बयान सामने आया है।दिग्विजय ने सिंधिया समर्थकों को मिले बडे विभागों को लेकर तंज कसा है। दिग्विजय ने लिखा है परिवहन और राजस्व विभाग में सिंधिया जी की इतनी रुचि क्यों है? समझदार लोग समझते हैं।

दिग्विजय ने ट्वीटर के माध्यम से सिंधिया और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को आडे हाथों लिया है। दिग्विजय ने ट्वीट कर लिखा है कि आख़िर 11 दिनों के ‘वर्कआउट’के बाद लूट का बँटवारा हो गया। परिवहन, राजस्व जलसंसाधन आदि गये भगोड़ों को और एक्साइज़ शहरी विकास गये भाजपा को। देखते हैं 3 महीने की अंतरिम सरकार कितना अपना भला करती है और कितना जनता का। यह भी देखना है इस अंतरिम मंत्रिमंडल की कितनी बात अधिकारी मानते हैं।आगे दिग्विजय ने लिखा है कि परिवहन और राजस्व विभाग में सिंधिया जी की इतनी रुचि क्यों है? समझदार लोग समझते हैं।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News