बुदनी-बरखेड़ा के बीच तीसरी लाइन के कार्य के चलते भोपाल मंडल की कुछ ट्रेने कैंसिल

Bhopal Division Trains Canceled : भोपाल मण्डल के भोपाल-इटारसी रेल खंड पर बुदनी-बरखेड़ा (घाट सेक्शन) के मध्य तीसरी लाइन चालू करने के सम्बंध में दिनांक 27.11.2023 से 09.12.2023 (13 दिन) तक बुदनी, मिडघाट, चौका एवं बरखेड़ा स्टेशनों पर प्री नॉन/नॉन इंटरलॉकिंग का कार्य किया जाना है। कार्य पूर्ण हो जाने पर गाड़ियों के परिचालन में सुधार होगा। कार्य के दौरान इस खंड पर चल रहीं कुछ गाड़ियों को निर्धारित तिथियों में प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त/आंशिक निरस्त/मार्ग परिवर्तित करने का निर्णय लिया गया है।
निरस्त की जाने वाली गाड़ियाँ-
1- गाड़ी संख्या 01885 बीना-दमोह अनारक्षित एक्सप्रेस दिनांक 27.11.2023 से 09.12.2023 तक तथा गाड़ी संख्या 01886 दमोह-बीना अनारक्षित एक्सप्रेस दिनांक 28.11.2023 से 10.12.2023 तक निरस्त रहेगी।
2-गाड़ी संख्या 22161 भोपाल-दमोह राज्य रानी एक्सप्रेस दिनांक 27.11.2023 से 09.12.2023 तक तथा गाड़ी संख्या 22162 दमोह-भोपाल राज्य रानी एक्सप्रेस दिनांक 28.11.2023 से 10.12.2023 तक निरस्त रहेगी।
3- गाड़ी संख्या 12192 जबलपुर-हजरत निजामुद्दीन एक्सप्रेस दिनांक 27.11.2023 से 11.12.2023 तक निरस्त रहेगी।
4- गाड़ी संख्या 12191 हजरत निजामुद्दीन-जबलपुर एक्सप्रेस दिनांक 28.11.2023 से 12.12.2023 तक निरस्त रहेगी।
5- गाड़ी संख्या 18234 बिलासपुर-इंदौर नर्मदा एक्सप्रेस दिनांक 05.12.2023 से 11.12.2023 तक निरस्त रहेगी।
6- गाड़ी संख्या 18233 इंदौर-बिलासपुर नर्मदा एक्सप्रेस दिनांक 06.12.2023 से 12.12.2023 तक निरस्त रहेगी।
मार्ग परिवर्तन//निरस्त की जाने वाली गाड़ियाँ-
1- गाड़ी संख्या 11071 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-बनारस कामायनी एक्सप्रेस दिनांक 27.11.2023 से 06.12.2023 तक अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया इटारसी-जबलपुर-कटनी होते हुए गंतव्य को जाएगी एवं दिनांक 07.12.2023 से 09.12.2023 तक निरस्त रहेगी।
2- गाड़ी संख्या 11072 बनारस-लोकमान्य तिलक टर्मिनस कामायनी एक्सप्रेस दिनांक 27.11.2023 से 06.12.2023 तक अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया कटनी-जबलपुर-इटारसी होते हुए गंतव्य को जाएगी एवं दिनांक 07.12.2023 से 09.12.2023 तक निरस्त रहेगी।

यह गाड़ी बहाल रहेगी-
1-गाड़ी संख्या 11601/11602 बीना-कटनी-बीना मेमू स्पेशल को बहाल कर दिया गया है।

 


About Author
Avatar

Sushma Bhardwaj

Other Latest News