भोपाल। बैरसिया थाना इलाके में एक कलयुगी बेटे ने वृद्ध पिता के साथ में बेरहमी से मारपीट कर उन्हें घर से निकाल दिया। इतना ही नहीं आरोपी ने उन्हें खाने के लिए भी तरसा रखा है। जिसकी शिकायत कल पीडि़त वृद्ध ने थाने में दर्ज करा दी है। पुलिस ने मारपीट और भरण पोषण अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है। आरोपी बेटे की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।
पुलिस के अनुसार ग्राम रमपुरा में 66 वर्षीय धारू सिंह रहते हैं। उनकी बड़ी खेतीबाड़ी है, जिसे फिलहाल बेटे ने हथिया लिया है। इतना ही नहीं आरोपी बेटे सुरेश मीणा ने उन्हें घर से निकाल दिया है। वह बेटे के पड़ोस में ही एक झुग्गी बनाकर रहते हैं। उन्हें तंग करने की नियत से आरोपी ने पिता के घर के सामने अपने घर की सीवेज लाइन खोल दी। जिससे गंदा पानी वृद्ध की झुग्गी के सामने से होता हुआ जाता है। आरोपी उन्हें खाना पीना भी नहीं देता है, जरूरत का कोई भी सामान मांगने पर बेटा सुरेश मीणा उन्हें पीटता है। कल दोपहर को वृद्ध स्वयं एक मजदूर की मदद से घर के सामने एकत्र गंदा पानी साफ करा रहा था। उसकी निकासी के लिए नाली खुदवा रहा था। तभी आरोपी बेटा आया और काम रुकवा दिया। वजाह पूछने पर आरोपी ने पिता की बेरहमी से धुनाई कर दी। बाद में दाने-दाने के लिए मोहताज करने की धमकी देकर चला गया। तब पिता ने थाने पहुंचकर प्रकरण दर्ज करा दिया। पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास कर रही है।