भोपाल, गौरव शर्मा। वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी सुधीर सक्सेना (Senior IPS officer Sudhir Saxena) मध्य प्रदेश के नए पुलिस महानिदेशक होंगे। केंद्र सरकार ने उनकी सेवाएं राज्य सरकार को वापस लौटा दी है। जल्द ही उनकी ताजपोशी होगी।
यह भी पढ़े…Mp News: नागरिकों के लिए खुशखबरी! लगाए एक पौधा और पाएं मध्यप्रदेश सरकार से पुरस्कार
वर्तमान में सेक्रेटरी सिक्योरिटी दिल्ली में पदस्थ आईपीएस अधिकारी सुधीर सक्सेना की सेवाएं मध्यप्रदेश को वापस लौटा दी गई है। दरअसल मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के विश्वस्त और उनके सचिवालय में रह चुके सुधीर सक्सेना को मध्यप्रदेश में नया पुलिस महानिदेशक बनाया जा रहा है जिसके लिए यह कदम उठाया गया है। इस पद के लिए आईपीएस अधिकारी पवन जैन भी दौड़ में शामिल थे लेकिन सुधीर सक्सेना शिवराज सिंह चौहान के कार्यकाल में उनके ओएसडी और इंटेलिजेंस चीफ रहना उनके लिए बेहतर साबित हुआ। इसके पहले यह कयास लगाए जा रहे थे कि राजीव टंडन को प्रभारी डीजीपी बनाया जा सकता है लेकिन तमाम अटकलों पर विराम लग गया है।
यह भी पढ़े…JAH की बड़ी लापरवाही, फिर जिंदा मरीज को बताया मृत, इनके खिलाफ एक्शन
सरल व सौम्य छवि के आईपीएस अधिकारी सुधीर सक्सेना 1992 से 2000 तक में प्रदेश के अलग-अलग जिलों में एसपी रह चुके हैं। 2012 से 2014 तक को सीएम के ओएसडी और 2014 से 16 तक इंटेलिजेंस के चीफ चुके हैं। सुधीर सक्सेना रायगढ, छिंदवाड़ा, रतलाम और जबलपुर जिलों में पुलिस अधीक्षक रह चुके हैं। वर्ष 2002 में उन्हें सीबीआई में नियुक्त किया गया था।