माँ बेटे के साथ तहसीलदार ने की मारपीट, इंदौर कमिश्नर सहित कलेक्टर, एसपी को नोटिस जारी

Published on -

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। माँ-बेटे के साथ मारपीट के मामलें में आयोग ने नोटिस जारी किया है दरअसल अलीराजपुर जिले के ग्राम सन्दा, तहसील चंद्रशेखर आजाद नगर निवासी जवरी पति नानसिंग भील ने बीते मंगलवार को जनसुनवाई में कलेक्टर और एसपी अलीराजपुर से शिकायत कर चंद्रशेखर आजाद नगर के तहसीलदार जितेन्द्रसिंह तोमर पर कार्रवाई की मांग की है। दरअसल जवरी और उसके बेटे के साथ एक मामलें की शिकायत करने पर तहसीलदार ने मारपीट की।

यह भी पढ़ें…. आहारबानपुर में नहीं रुक रही पीडीएस की राशन कालाबाजारी, फिर पुलिस ने जब्त किया हजारों क्विंटल का राशन

जवरीबाई का आरोप है कि हमारी जमीन बहादुर पिता भुरका और खेलजी पिता लालू ने जोर जबरदस्ती षड्यंत्र कर अपने नाम पर कर ली है। मेरे द्वारा दिए गए शिकायत पत्र के निराकरण के लिये 3 फरवरी को अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय, चन्द्रशेखर आजाद नगर में आवेदन दिया गया था। निराकरण के लिये हमें बुलाया गया था। मेरे साथ मेरा पति और मेरा बेटा भी तहसील कार्यालय गए थे। परिसर में बहादुर पिता और खेलजी भुरका लालू भी पहुंच गए और हमें धमकाने, तभी तहसीलदार जिन्तेद्रसिंह तोमर अपने कमरे से बाहर निकल के आए और मुख्य द्वार के बाहर मेरे बेटे को थप्पड़ मारना शुरू कर दिया। मेरे द्वारा बीच-बचाव करने पर मुझे भी धक्का दे दिया और मेरे बेटे को मारते ही रहे। आसपास लोगों की भीड़ हो गई, किन्तु किसी ने भी हमारी सहायता नहीं की।

पीड़ित महिला का आरोप है कि वह पुलिस थाना भाबरा में मारपीट की शिकायत करने के लिए गई, किन्तु पुलिस ने भी मेरी शिकायत नहीं लिखी। जवरीबाई ने कलेक्टर-एसपी से मांग रखी कि मेरी शिकायत पर विचारकर तहसीलदार पर कार्रवाई की जाए। मामले की गंभीरता को देखते हुए मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने कमिश्नर इंदौर सहित कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक, अलीराजपुर से चार सप्ताह में जवाब मांगा है।


About Author

Harpreet Kaur

Other Latest News