धार में कुत्तों के नोचने से मासूम की मौत का मामला, आयोग ने दिया मुख्य सचिव और कलेक्टर को नोटिस

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने धार में कुत्तों के झुंड के  तीन साल की बच्ची को नोच डालने और फिर बच्ची की मौत मामलें में संज्ञान लेकर संबंधितों से समय-सीमा में जवाब मांगा है। आयोग ने मुख्य सचिव एवं कलेक्टर धार से तीन सप्ताह में  जवाब मांगा है।

यह भी पढ़े.. जबलपुर : तीन शातिर अपराधियों के खिलाफ लगा एनएसए

बताया जा रहा है कि धार जिले के पाडल्या गांव में तीन साल की मासूम नंदिनी रोज की तरह बीते गुरूवार को भी अपने भाई-बहन के साथ खेल रही थी, हंस रही थी, मां पास में थी, इसलिये डर भी नहीं था। फिर अचानक कहीं से कुत्तों का एक झुंड आया और नंदिनी को नोंच डाला। बच्ची ढ़ाई मिनट तक संघर्ष करती रही, खून से उसका शरीर लथपथ हो गया और अंततः उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां उसने दम तोड़ दिया। पाडल्या गांव से दूर कुत्तों के हमले में बच्ची के संघर्ष को याद करने भर से सिहरन पैदा हो जाती है। सोचिए, उसने यह पीड़ा खुद भोगी है। बेटी की मौत से मां का कलेजा फटा जा रहा है। इस गंभीर मामले में संज्ञान लेकर मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने मुख्य सचिव, मप्र शासन, कलेक्टर, धार एवं ग्राम पंचायत, पाडल्या से तीन सप्ताह में तथ्यात्मक जवाब मांगा है।


About Author
Avatar

Harpreet Kaur