झुलसी थी उंगलियां तो नहीं मिला इलाज में आयुष्मान कार्ड का लाभ, अधिकारियों को नोटिस जारी, क्या किया समाधान

Bhopal Madhya Pradesh Human Rights Commission : मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने भोपाल शहर में झुलसी अंगुलियों की छाप से छिन रहा निःशुल्क उपचार संबंधी एक मामलें पर संज्ञान लिया है। मामला कुछ यूं है कि भोपाल शहर के एकता नगर निवासी अकसानी बी के घर में 22 दिसम्बर को आग लग गई थी। आग बुझाने के दौरान बारह वर्षीय बालक अयान बुरी तरह झुलस गया। परिजन उसे लेकर संत हिरदाराम नगर स्थित बड़े निजी अस्पताल पहुंचे, लेकिन अस्पताल प्रबंधन ने घायल अयाने की अंगुलियों की छाप नहीं आने के चलते आयुष्मान योजना के तहत निःशुल्क उपचार के तहत भर्ती करने से इंकार कर दिया। इसके बाद परिजन उसे लेकर कमला नेहरू अस्पताल आये, लेकिन यहां भी अंगुलियों की छाप नहीं आने के चलते आयुष्मान का लाभ नहीं मिल पाने के कारण दवाएं एवं उपचार सामग्री आदि बाहर से लानी पड़ रही है।

और भी है कई मामलें 


About Author
Avatar

Harpreet Kaur