भोपाल।
मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में आज शनिवार दोपहर नगर निगम के नेता प्रतिपक्ष पर अज्ञात बदमाशों ने जानलेवा हमला कर दिया। हमले में नेता प्रतिपक्ष बुरी तरह से घायल हो गए। आनन-फानन में उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। जहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है।फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरु कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार, आज शनिवार दोपहर नगर निगम नेता प्रतिपक्ष मोहम्मद सगीर कलियासोत पर जमीन के मामले में वहां पहुंचे थे, इतने में अचानक सैकड़ों लोग वहां पहुंच गए और दोनों पक्षों के बीच विवाद होने लगा। दोनों के बीच नोंकझोंक होने लगी, इसी बीच दो से तीन लोगों ने सगीर पर चाकू से हमला कर दिया। जिससे वे गंभीर घायल हो गए।आसपास मौजूद लोगों ने आनन-फानन में उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है।
बताया जा रहा है कि कलियासोत के आसपास की जमीन को लेकर दोनों पक्षों में विवाद हो गया था। विवाद इतना बढ़ गया कि अंकित दुबे, सनी शास्त्री नाम के बदमाशों ने सगीर पर चाकू से हमला कर दिया।वही इस घटना के बाद पुलिस प्रशासन पर सवाल खड़े होने लगे है। दिन दहाडे नेता प्रतिपक्ष पर यूं हमला हो जाता है काफी देर तक पुलिस वहां नही पहुंचती, जबकी जहां विवाद हुआ उससे चंद कदम की दूरी पर थाना था, बावजूद इसके ये घटना घट गई। हालांकि बाद में पुलिस मौके पर पहुंची ।फिलहाल कमलानगर थाने में एफआईआर दर्ज की गई है और आरोपियों की तलाश की जा रही है।