सरकार की योजनाओं का लाभ अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति को भी मिले : दुर्गेश केसवानी

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट।  भारतीय जनता पार्टी के संस्थापक पंडित दीनदयाल उपाध्याय का मानना था कि सरकार की हर योजना का लाभ अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति को भी मिलना चाहिए। मप्र की शिवराज सरकार भी यही चाहती है कि प्रदेश के हर एक व्यक्ति को सरकार की सभी योजनाओं का लाभ मिले। यह बातें रविवार को गांधी नगर स्थित सेवा भारती आश्रम में भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता दुर्गेश केसवानी ने कहीं। केसवानी यहां सेवा भारती द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पधारे थे।

स्कूली छात्रा की संदेहास्पद परिस्थितियों में मिली लाश, ईलाके में सनसनी

कार्यक्रम में सेना के रिटायर्ड अफसरों ने आर्मी कैप प्रदान कर श्री केसवानी का सम्मान किया। केसवानी ने इस मौके पर सेवा भारती के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि जब भी सेवा भारती में पहुंचता हूं तो मन में एक संकल्प जरूर लेता हूं कि जिस तरह से सेवा भारती मानवता की सेवा के लिए कार्य कर रही है। उसी तरह हर सक्षम व्यक्ति को पीड़ित मानवता के लिए काम करना चाहिए।इस अवसर पर सेवा भारती आश्रम गांधी नगर के मुख्य शिक्षक श्री राजेश भार्गव,श्री गिरीश गुरनानी,श्री शिव इसरानी, श्री सुरेश गंगवानी,सरस्वती शिशु मंदिर के पूर्व प्राचार्य श्री दुबे जी सहित अनेक लोग उपस्थित थे।

Continue Reading

About Author
Avatar

Harpreet Kaur