तीसरी कक्षा के छात्र ने मुख्यमंत्री कमलनाथ को लिखी चिट्ठी… की ये मांग

The-third-class's-student-wrote-a-letter-to-Chief-Minister-Kamal-Nath

भोपाल।

इन दिनों शादी समारोह का दौर जारी है। दूसरी तरफ कक्षा 9वीं और 11वीं की परीक्षाएं भी आयोजित की जा रही हैं। कुछ दिनों बाद बोर्ड परीक्षाएं भी आयोजित की जाएंगी। छात्र छात्राएं परीक्षा की रात दिन तैयारी में जुटे हुए हैं, लेकिन कान फोडू डीजे के शोर उनकी पढ़ाई में बाधक बना हुआ है। प्रतिबंधित समय में भी जोरदार आवाज में डीजे बजाए जाने से पढ़ाई पर असर पड़ रहा है। छात्र छात्राएं अध्ययन नहीं कर पा रहे। इसी से परेशान होकर एक तीसरी के छात्र ने मुख्यमंत्री कमलनाथ को चिट्ठी लिखा है और मांग की है कि इस तरह के तेज साउंड के डीजे और शोर पर बैन लगाया जाए।


About Author
Avatar

Mp Breaking News