खुद को कांग्रेसी नेताओं का करीबी बताकर महिला ने नौकरी दिलवाने के नाम पर लोगों को ठगा, मामला दर्ज

सदफ खान नाम की इस महिला पर लगे कई लोगों ने आरोप लगाए थे, कि  विधानसभा में नौकरी दिलाने के नाम पर पैसे ऐंठे।

Published on -

BHOPAL NEWS : भोपाल विधानसभा में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाली एक महिला के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज किया है, महिला कांग्रेस के बड़े नेताओं का खुद को करीबी बताकर ठगी करती थी, सदफ खान नाम की इस महिला पर लगे कई लोगों ने आरोप लगाए थे, कि  विधानसभा में नौकरी दिलाने के नाम पर पैसे ऐंठे।

इस तरह की ठगी 

महिला ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट में कांग्रेस के कई बड़े नेताओं के साथ फोटो डाले थी, और यही फोटो दिखाकर वह लोगों को झांसा देती थी, आरोपी महिला सदफ खान ने कई लोगों को अपने चंगुल में नौकरी लगवाने के नाम पर फसाया, जिसके बाद कुछ लोगों ने महिला को पैसे भी दिए, लेकिन जब नौकरी नहीं लगी, ऐसा ही एक शख्स नौकरी नहीं लगने के बाद पुलिस के पास पहुंचा, युवक ने बताया कि पिछले 2 साल में सदफ ने उससे  धीरे-धीरे 3 लाख 14 हजार रुपए वसूले, महिला के खिलाफ शाहजहानाबाद थाने में एफआईआर दर्ज की गई है।

 


About Author

Sushma Bhardwaj

Other Latest News