युवक ने फोटो वायरल कर सगाई तुड़वाई, छात्रा ने लगाई फांसी, मौत, एसपी ग्वालियर को नोटिस जारी

BHOPAL NEWS : ग्वालियर शहर के जनकगंज थानांतर्गत गोल पहाडिया क्षेत्र में बीते सोमवार को एमए की छात्रा कामिनी जाटव ने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। छात्रा को उसका आनलाइन गेम का फ्रेंड सोशल मीडिया पर एडिट किये गये फोटो वायरल कर बदनाम कर रहा था। आरोपी रवि छात्रा को धमका रहा था कि अगर तूने मुझसे शादी नहीं की, तो मैं तुझे जान से मार दूंगा। बीते सात जुलाई को छात्रा की शिकायत पर जनकगंज थाने में रवि पर धमकाने का भी मामला दर्ज हुआ था। मामले में संज्ञान लेकर मप्र मानव अधिकार आयोग ने एसपी, ग्वालियर से प्रकरण की जांच कराकर की गई कार्रवाई के संबंध में तीन सप्ताह में जवाब मांगा है।

यह था मामला 

सोमवार को जनकगंज के गोल पहाड़िया क्षेत्र में एमए की 23 साल की छात्रा कामिनी जाटव  ने घर में मां की साड़ी से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। आरोप है कि छात्रा को उसका ऑनलाइन गेम का फ्रेंड सोशल मीडिया पर एडिट किए फोटो वायरल कर बदनाम कर रहा था।  सोमवार सुबह 5 बजे छात्रा का शव परिजनों ने फांसी में लटका देखा, 6 भाई बहनों के बीच कामिनी चौथे नंबर की बहन थी। 10 माह पहले ऑनलाइन गेम योयो खेलते समय कामिनी की पहचान पंजाब के फिरोजपुर के रवि बाल्मीक से हुई थी। रवि ग्वालियर आकर कामिनी से मिला था। फरवरी 2023 को सगाई होने पर कामिनी ने रवि से बात करना बंद कर दिया। तब रवि ने बदनाम सोमकर नाम से फर्जी आईडी बनाई और एडिट फोटो डालकर बदनाम किया था। इससे उसकी सगाई टूट गई थी। मृतिका के परिजन फरवरी से पुलिस से शिकायत कर रहे थे, उनका कहना है कि कार्रवाई होती तो कामिनी जिंदा होती।

 


About Author
Avatar

Sushma Bhardwaj

Other Latest News