Bhopal Commission’s Notice : मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने भोपाल शहर के 190 अस्पतालों में आग से निपटने में भारी लापरवाही किये जाने की एक रिपोर्ट पर संज्ञान लिया है। रिपोर्ट के अनुसार भोपाल के 190 अस्पतालों में आग से निपटने के माकूल इंतजाम नहीं है, फायर बिग्रेड ने शहर के अस्पतालों की फायर सेफ्टी की जांच की तो अभी भी, करीब आधे ऐसे अस्पताल हैं जहां पर फायर सेफ्टी में भारी लापरवाही मिली।
आयोग ने जारी किया नोटिस
इस मामले में आयोग ने कमिश्नर, भोपाल संभाग तथा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, भोपाल से प्रकरण की जांच कराकर फायर सेफ्टी के तय मानकों के उल्लंघन में संचालित अस्पतालों के विरूद्ध नियमानुसार शीघ्र कार्यवाही कर ऐसे अस्पतालों में किसी भी कारण से उपस्थित व्यक्तियों के जीवन की सुरक्षा और उनके तत्संबंधी मौलिक एवं मानव अधिकारों का संरक्षण सुनिश्चित कराकर एक माह में जवाब मांगा है। आयोग ने यह भी कहा है कि फायर बिग्रेड द्वारा जांच के उपरांत मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, भोपाल को उपलब्ध करायी गई अस्पतालों की सूची भी प्रतिवेदन के साथ ही भिजवायें।