Bhopal News : राजधानी भोपाल के बैरागढ़ में इन दिनों ऐसे चोर सक्रिय है जो उन घरों को अपना निशाना बना रहे हैं, जिनमें कई दिनों तक ताला लगा रहता है। जिनमें आसानी से चोरी की घटना को अंजाम दिया जा सकता है। इसकी खबर पड़ोसियों को भी नही लगती है। जिसका एक ताजा मामला कांजी हाउस सैनिक कालोनी से सामने आई है, जहां रहने वाले आरके पिल्लई के घर को चोरों ने अपनी निशाना बनाया जो अपने पूरे परिवार के साथ अक्टूबर में केरल गए थे। जब वो लोग वापस लौटे तो घर का सारा सामान बिखरा पाया, जिसे देखकर सभी दंग रह गए।
चोरों की तलाश शुरू
मिली जानकारी के अनुसार, अज्ञात चोरों ने सुने मकान में खिड़की तोड़कर प्रवेश किया और पूरे घर को तितर-बितर कर कीमती सामान व घरेलू सामान पर हाथ साफ कर गायब हो गए। मामले में पुलिस ने बताया कि फरियादी की शिकायत पर चोरी का मामला दर्ज किया है। जिसमें मोबाइल, चांदी के आभूषण, पीतल के बर्तन और अन्य कीमती सामान चोरी हुआ है। फिलहाल, पुलिस चोरों की तलाश शुरू कर दी है।
रवि कुमार, भोपाल