पिछले चुनाव में इन 7 सीटों पर भाजपा-कांग्रेस को मिली थी हार, इस बार बदल सकते है समीकरण

this-7-seat-won-other-candidate-in-2013-MP-assembly-election

भोपाल।

मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले राजनीति अपने पूरे उफान पर है। राजनैतिक दल जीत के लिए पूरा दम लगाए हुए है। एक तरफ भाजपा चौथी बार सत्ता बनाने के लिए एड़ी से चोटी तक का जोर लगा रही है।वही दूसरी तरफ कांग्रेस चौदह साल का वनवास काट सत्ता वापसी का ख्वाव सजाए हुए है।लेकिन पिछले चुनाव में प्रदेश की 223  सीटे छोड़ दी जाए तो 7  ऐसी सीट रही है,जिन पर ना तो भाजपा अपना कब्जा जमा पाए ना ही कांग्रेस को जीत हासिल हुई है। इन सीटों पर केवल निर्दलीय ही अपनी छाप छोड़ने में कामयाब हुए है।इसमें चार में बसपा और तीन में निर्दलीय प्रत्याशी विधायक बने। लेकिन इस बार समीकरण बदले है। क्योंकि तीनों निर्दलीय विधायक अब भाजपा में शामिल हो चुके है और भाजपा की तरफ से मैदान में उतरे है।हालांकि बसपा के प्रत्याशियों ने पार्टी नही बदली ,जिसका परिणाम ये है कि पार्टी ने फिर से उन पर भरोसा जताकर एक बार फिर मैदान की कमान सौंपी है।


About Author
Avatar

Mp Breaking News