अब बच्चों को लगेगा ‘टीडी’ का टीका, प्रदेश में बच्चो को लगने वाले टीकों में हुआ ये बदलाव

This-change-in-the-vaccine-given-to-children-in-the-state

भोपाल। 

मध्यप्रदेश में बच्चों को लगने वाले डीपीटी के टीके में कुछ बदलाव किए जा रहें हैं। अब तक लगाए जाने वाले डीपीटी के टीके में शामिल डिप्थीरिया व टिटनेस के टीके में बदलाव किया गया है। अब डिप्थीरिया(गलघोटू) का टीका टिटनेस के साथ 10 और 16 साल की उम्र में बच्चों को लगाया जाएगा। इस टीके को टिटनेस-डिप्थीरिया (टीडी) के नाम से जाना जाएगा। इसमें डीपीटी के हेपेटाइटिस बी व हिब शामिल है। प्राप्त जानकारी के अनुसार आगामी अगस्त माह से इस टीके को लगाने की शुरूवात की जाएगी। पहले ये दोनों टीके डिप्थीरिया व टिटनेस डीपीटी में शामिल रहते हैं। 


About Author
Avatar

Mp Breaking News