इस नेता की BJP में एंट्री से खफा हुए पूर्व MLA, कैलाश पर लगाए गंभीर आरोप

भोपाल/इंदौर।

होली पर उठा एमपी की राजनीति का तूफान अब भी शांत होने का नाम नही ले रहा है।एक तरफ जहां जोड़तोड़ कर सत्ता में आई प्रदेश की शिवराज सरकार (shivraj sarkar) मंत्रिमंडल(cabinet) और 24 सीटों के प्रत्याशियों को लेकर चिंता में है और वही दूसरी तरफ उपचुनाव से पहले अपने पार्टी नेताओं का बीपी बढ़ा रहे है। अब बदनावर में राजेश अग्रवाल को फिर से बीजेपी (bjp) शामिल किए जाने पर भाजपा के पूर्व विधायक भंवर सिंह शेखावत खासे नाराज हो गए है।वही उन्होंने  राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय पर भी कई गंभीर आरोप लगाए है।शेखावत के आरोपों के बाद पार्टी में हड़कंप मच गया है, नेताओं के माथे पर चिंता की लकींरे खींच गई है, वही शेखावत की इस बगावत ने कांग्रेस को बीजेपी को घेरने का एक नया मुद्दा दे दिया है, आने वाले समय में कांग्रेस इसको आधार बनाकर घेराबंदी कर सकती है, चुंकी पिछले दिनों भी कांग्रेस ने कैलाश के उषा ठाकुर वाले बयान को लेकर खूब हंगामा किया था और आयोग में शिकायत तक कर डाली थी।अब देखना है कि उपचुनाव से पहले बीजेपी अपनों को कैसे मनाती है।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News