राजधानी में इस बार दिसंबर में नहीं पड़ेगी कड़ाके की ठंड

madhyapradesh, winter

भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के लोगों के लिए अच्छी खबर है। मौसम विभाग के अनुसार पिछले साल की अपेक्षा इस साल राजधानी में दिसंबर महीने में कड़ाके की ठंड नहीं पड़ेगी। हालांकि अरब सागर में कम दबाव का क्षेत्र बनने से वहां से आ रही नमी की वजह से भोपाल में आसमान में बादल छाये हुए है।

मौसम वैज्ञानिक जीडी मिश्रा ने भोपाल में दिसंबर माह के जलवायु का लक्षण बताते हुए कहा कि इस महीने में सर्दी महसूस होने लगती है। यह माह वर्ष का अधिकतम शुष्क महीना है और सामान्य न्यूनतम तापमान 8 डिग्री से 11 डिग्री सेल्सियस के बीच रहता है। लेकिन इस साल सोमवार को न्यूनतम तापमान 17 डिग्री है। दिसंबर में आकाश खुला होता है, लेकिन रविवार से इस बार भोपाल में हल्के बादल छाए हुए हैं। 


About Author
Avatar

Mp Breaking News