भोपाल। राजस्थान में गुर्जर समाज द्वारा पश्चिम मध्य रेल के कोटा मण्डल में सवाईमाधौपुर और बयाना स्टेशनों के मध्य आन्दोलन किये जाने के कारण रेल प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कई ट्रेनों को आंशिक निरस्त एवं कुछ गाडिय़ों को परिवर्तित मार्ग से चलाया जा रहा है।
गाड़ी संख्या एवं नाम प्रारम्भिक स्टेशन से निरस्त रिमार्क
12218 चण्डीगढ़-कोचुवेली एक्सप्रेस 13 फरवरी निरस्त
12450 मडगॉव -चण्डीगढ़ एक्सप्रेस 16 एवं 18 फरवरी निरस्त
12475 हापा-वैष्णव देवी कटरा एक्सप्रेस 13 फरवरी निरस्त
12926 अमृतसर -बंाद्रा ट्रर्मिनस एक्सप्रेस 12 एवं 14 फरवरी निरस्त
12904 अमृतसर – मुम्बई सेंट्रल एक्सप्रेस 13 एवं 15 फरवरी निरस्त
12472 श्री वैष्णव देवी कटरा – बांद्राटर्मिनस एक्सप्रेस 12 एवं 15 फरवरी निरस्त
19024 फि रोजपुर- मुम्बई सेंट्रल एक्सप्रेस 12,13,14 एवं 15 फरवरी निरस्त
22942 जम्मूतवी-इन्दौर एक्सप्रेस 13 फरवरी निरस्त