भोपाल। राज्य शासन ने लोक निर्माण विभाग के प्रमुख अभियंता अखिलेश अग्रवाल को साढ़े सात सा��� बाद हटा दिया है। उनकी जगह लोनिवि के सचिव आरके मेहरा को ईएनसी की कमान सौंपी गई है। इस संबंध में लोनिवि ने शुक्रवार देर रात आदेश जारी किए थे।
अखिलेश अग्रवाल को राज्य योजना आयोग में सदस्य बनाया गया है। वहीं योजना आयोग के सदस्य पीसी बारस्कर को लोक निर्माण विभाग का सचिव बनाया गया है। उल्लेखनीय है कि अखिलेश अग्रवाल मुख्यमंत्री कमलनाथ के निशाने पर थे। उन्होंने विभागीय अधिकारियों की बैठक में अखिलेश अग्रवाल को हटाने के संकेत दे दिए थे।