भोपाल। मध्य प्रदेश में तबादलों का दौर जारी है। आईएएस, आईपीएस के बाद अब परिवहन विभाग में तबादले के आदेश जारी किए गए हैं। चार परिवहव निरीक्षक के तबादले किए गए हैं। इसमें तरूणपाल सिंह भदौरिया को ग्वालियर के सिकंदरा में प्रभारी परिवहन चेकपोस्ट, अजय मार्को को प्रभारी, परिवहन चैकपोस्ट मोतीनाला, आर के स्वर्णकार क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय, ग्वालियर, पहलवान सिंह भिलाला जिला परिवहन कार्यालय डिंडौरी पदस्थत किया गया है।
परिवहन विभाग में तबादले, आदेश जारी
Published on -