इन दो सीटों पर त्रिकोणीय मुकाबले के आसार, बीजेपी-कांग्रेस के लिए चुनौती

triangular-situation-on-this-seat

भोपाल। लोकसभा चुनावों में बुंदेलखंड की दो सीटों पर सपा-बसपा का गठबंधन भाजपा और कांग्रेस के लिए बड़ी चुनौती के संकेत दे रहा है। इस गठजोड़ में खजुराहो और टीकमगढ़ सीट सपा के खाते में हैं। जहां पूरी तरह त्रिकोणीय मुकाबले के आसार बन गये हैं। कारण है कि सपा की ताकत बढ़ाने के लिए बसपा से जुड़ा दलित वोट बैंक भी सहारा बनने की ओर इशारा कर रहा है।

उत्तर प्रदेश के सीमाई इलाकों से सटी इन दोनों संसदीय सीटों के कुछ विधानसभा क्षेत्रों में सपा का शुरूआती दौर से खासा प्रभाव रहा है। खजुराहो संसदीय सीट में चंदला और राजनगर विधानसभा क्षेत्रों में समाजवादी पार्टी समय-समय पर अपनी दमदारी दिखाती रही है। 90 के दशक में तो सपा ने चंदला सीट से अपना उम्मीदवार जिताकर प्रदेश में खाता खोला था। 1997 में यहां से उप चुनाव में विजय बहादुर सिंह बुंदेला समाजवादी पार्टी से विधायक चुने गये थे। राजनगर के मौजूदा सत्ताधारी कांग्रेस विधायक विक्रमसिंह नातीराजा ने भी अपना पहला विधानसभा चुनाव साइकिल पर सवार होकर ही जीता था। हालांकि उन्होंने यह चुनाव में छतरपुर सीट से लड़ा था, पर उस समय भी यह सीट खजुराहो संसदीय क्षेत्र में ही थी। परिसमीमन के बाद छतरपुर खजुराहो से अलग हुआ था। इस क्षेत्र में बसपा का प्रदर्शन विधानसभा और लोकसभा में हमेशा कमजोर रहा है। इधर टीकमगढ़ संसदीय क्षेत्र की बात करें तो यहां भी सपा विधानसभा चुनावों में ताकतवर रही है। यहां निवाड़ी सीट से 2003 के विधानसभा चुनाव में मीरा यादव समाजवार्दी की विधायक चुनकर सदन तक पहुंचीं थीं। उसके बाद टीकमगढ़ संसदीय क्षेत्र में सपा की कहीं भी मौजूदगी नहीं रही। यहा जरूर है कि सपा दूसरे और तीसरे नंबर पर अहसास कराती रहीं हैं। विधानसभा चुनावों में बसपा का प्रदर्शन इस क्षेत्र में भी सपा से नीचे ही रहा है। पिछले विधानसभा और लोकसभा चुनावों को आधार मानते हुए बुन्देलखंड की इन दोनों सीटों को गठबंधन में सपा को सौंपा गया है। जानकारी है कि टीकमगढ़ सीट पर समाजवादी पार्टी ने रिटायर्ड डीएसपी रतिराम बंसल पर दांव अजमाया है। श्री बंसल भोपाल में टीआई भी रह चुके हैं। हाल के विधानसभा चुनाव में भी उन्होंने टीकमगढ़ की जतारा सीट पर भाग्य अजमाया था, लेकिन वह जीत तो नहीं पाये थे। कहा जा रहा है कि उनके विधानसभा चुनावों में प्रदर्शन को देखते हुए सपा ने उन्हें उम्मीदवार बनाया है। हालांकि खजुराहो में अभी सपा ने अपना उम्मीदवार घोषित नहीं किया है।


About Author
Avatar

Mp Breaking News