ज्ञानवापी मामले में ट्वीटवार, भोपाल के BJP विधायक ने पहले किया ट्वीट फिर किया डिलीट, कांग्रेस ने बनाया मुद्दा

Published on -

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में ज्ञानवापी परिसर मामलें पर ट्वीट वार शुरू हो गई है, हमेशा अपने बयानों से सुर्खियों में रहने वाले भोपाल के हुजूर विधायक रामेश्वर शर्मा ने मंगलवार को ट्वीट किया, विधायक शर्मा ने ट्वीट के माध्यम से ज्ञानवापी में भगवान शंकर की सांकेतिक फोटो डाल कर लिखा – बहुत विष पी लिया महादेव अब और नही, लेकिन उनके इस ट्वीट पर जैसे ही कांग्रेस ने हमला बोला, विधायक रामेश्वर शर्मा ने ट्वीट डिलीट कर दिया, लेकिन तब तक कांग्रेस इस ट्वीट पर ट्वीट कर इसे वायरल कर चुकी थी, कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता के के मिश्रा ने रामेश्वर शर्मा के इस ट्वीट पर निशाना साधा और इसे लोगों की धार्मिक भावनाएं भड़काने किया गया ट्वीट करार दिया, कांग्रेस का आरोप है कि  बीजेपी विधायक ने कायरता पूर्वक डिलीट किया ट्वीट, के के मिश्रा ने कहा कि भगवानों को बीजेपी चरणों मे रखती है, लेकिन कांग्रेस दिल मे रखती है, मामले दर्ज कराने के सवाल पर हालांकि वह बेकफूट होते नजर आए उन्होंने कहा – ऐसे फोकटिया नेताओं के लिए कांग्रेस के पास समय नही है।

यह भी पढ़ें… गुजरात : बीएमडब्ल्यू नहीं तो विदाई नहीं, बिना दुल्हन के वापस लौटी बारात

गौरतलब है इन दिनों वाराणसी का ज्ञानवापी परिसर मुद्दा पूरे देश मन छाया हुआ है, दरअसल, पांच महिलाओं ने काशी विश्वनाथ मंदिर के बगल में बनी ज्ञानवापी मस्जिद के परिसर में स्थित श्रृंगार गौरी मंदिर में पूजा करने की इजाजत देने को लेकर वाराणसी कोर्ट में गुहार लगाई थी। महिलाओं की मांग पर कोर्ट ने यहां सर्वे कराने का आदेश दिया था। शिवलिंग मिलने का दावा करने के बाद परिसर को सील कर दिया गया है।  


About Author

Harpreet Kaur

Other Latest News