दो लाख परिवारों का अपना घर का सपना होगा पूरा, पीएम मोदी कराएंगे गृह प्रवेश

प्रधानमंत्री आवास योजना

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट| मध्य प्रदेश (Madhyapradesh) के 2 लाख परिवारों को अपना घर मिलेगा| प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) 12 सितंबर को मध्यप्रदेश के पीएम आवास हितग्राहियों के साथ वर्चुअल संवाद करेंगे। पीएम मोदी इन आवासों में हितग्राहियों को गृह प्रवेश करायेंगे। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) ने बुधवार को मंत्रालय में आयोजित बैठक में प्रधानमंत्री आवास योजना (Prime Minister Housing Scheme) के अंतर्गत गृह प्रवेश कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा की|

सीएम शिवराज ने कहा 12 सितम्बर को प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत आयोजित होने वाला गृह प्रवेश कार्यक्रम उत्साहपूर्वक मनाया जाए। प्रधानमंत्री का लक्ष्य है कि ‘हर परिवार के पास अपना घर हो’। इस दिशा में कार्य करते हुए प्रदेश में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत दो लाख आवास निर्मित किए गए हैं। प्रधानमंत्री मोदी इन आवासों में हितग्राहियों को गृह प्रवेश करायेंगे। प्रधानमंत्री प्रदेश के हितग्राहियों से चर्चा भी करेंगे। इन परिवारों के लिए यह दिन आनंद और उत्साह का है। अपना घर लोगों के मन में सुरक्षा का भाव लाएगा। अत: वर्चुअल आधार पर आयोजित इस कार्यक्रम में अधिक से अधिक लोग जुड़ें।

Continue Reading

About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News