लापरवाही पर गिरी गाज, दो शिक्षक और पंचायत सचिव निलंबित

two-teachers-and-panchayat-secretary-suspended

भोपाल| राज्य शासन ने भ्रष्टाचार और लापरवाह शासकीय अधिकारी कर्मचारियों पर शिकंजा कस दिया है| एक तरफ जहां सरकार ऐसे अक्षम लोगों की सूची तैयार कर नौकरी से बाहर करने की तैयारी कर रही है, वहीं लापरवाही पर तत्काल निलंबन की कार्रवाई की जा रही है| ताजा मामला ग्वालियर के डबरा से है, जहां डबरा जिला पंचायत सीईओ ने दो शिक्षक और एक पंचायत सचिव को निलंबित करने का​ निर्देश जारी किया है। 

जानकारी के मुताबिक निलंबित किए गए तीनों कर्मचारियों के खिलाफ लगातार ड्यूटी के दौरान लापरवाही की शिकायत मिल रही थी। इसी के चलते जिला पंचायत सीईओ शिवम वर्मा ने तीनों कर्मचारियों के खिनाफ निलंबन का आदेश जारी किया है।  हनुमंत डाड़ा शासकीय प्राथमिक विद्यालय दो शिक्षकों के खिलाफ ड्यूटी के दौरान लापरवाही की लंबे समय से शिकायत मिल रही थी। वहीं, ग्राम पंचायत मेहगांव सचिन रामचरन कुशवाह की भी शिकायत मिल रही थी। शिकायतों पर संज्ञान लेत हुए जिला पंचायत शिवम वर्मा ने शुक्रवार को तीनों को निलंबित करने का आदेश जारी किया है। इस कार्रवाई से लापरवाहों में हड़कंप है| 


About Author
Avatar

Mp Breaking News