भोपाल , डेस्क रिपोर्ट। उत्तराखंड विधानसभा के चुनाव प्रचार के लिए पहुंचे मप्र के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सभाओं में कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। सीएम शिवराज ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि उत्तराखंड चार धाम की पुण्य धरा है लेकिन कांग्रेस के चार धाम तो राहुल, सोनिया, प्रियंका और रॉबर्ट।
उत्तराखंड के लोहाघाट में पार्टी प्रत्याशी पूरन सिंह के समर्थन में आयोजित चुनावी सभा में सीएम शिवराज सिंह चौहान ने सबसे पहले उत्तराखंड के लाल देश के प्रथम CDS जनरल बिपिन रावत को नमन किया। शिवराज ने उत्तराखंड राज्य बनाने वाले पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को भी याद किया। उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी को उत्तराखंड का विकास करने के लिए उनका धन्यवाद दिया।
ये भी पढ़ें – यदि आप Share Market में निवेश करते हैं तो इस जरूरी बात का रखें विशेष ध्यान
उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और विकास एक-दूसरे का पर्याय हैं। उत्तराखंड को देखें तो रोड कनेक्टिविटी, रेल कनेक्टिविटी, एयरपोर्ट कनेक्टिविटी, मोबाइल और इंटरनेट कनेक्टिविटी के साथ ही तीर्थ स्थलों का अभूतपूर्व विकास हुआ है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री पुष्कर धामी की डबल इंजन सरकार ने विकास के अनेकों काम किए हैं, जिनका असर जनता के मन पर है। मैंने यहां देखा है कि उत्तराखंड में भाजपा के प्रति जनता में अभूतपूर्व उत्साह और विश्वास है।
ये भी पढ़ें – Instagram New Features 2022 : अमेरिका, यूके, कनाडा और ऑस्ट्रेलिया के बाद अब भारत में भी Take A Break फीचर लाॅन्च
उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि उत्तराखंड चार धामों की पुण्य धरा है, लेकिन कांग्रेस के 4 धाम तो राहुल,सोनिया जी, प्रियंका जी और रॉबर्ट हैं। कांग्रेस के नेता इन्हीं की परिक्रमा कर रहे हैं।
प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी और और मुख्यमंत्री श्री @pushkardhami जी की डबल इंजन सरकार ने विकास के अनेकों काम किए हैं, जिनका असर जनता के मन पर है। मैंने यहां देखा है कि @BJP4UK के प्रति जनता में अभूतपूर्व उत्साह और विश्वास है।#BJP4UK #UttarakhandWithBJP pic.twitter.com/kWTtHSoie9
— Shivraj Singh Chouhan (मोदी का परिवार ) (@ChouhanShivraj) February 6, 2022
प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी और विकास एक-दूसरे का पर्याय हैं। उत्तराखंड को देखें तो रोड कनेक्टिविटी, रेल कनेक्टिविटी, एयरपोर्ट कनेक्टिविटी, मोबाइल और इंटरनेट कनेक्टिविटी के साथ ही तीर्थ स्थलों का अभूतपूर्व विकास हुआ है।#BJP4UK #UttarakhandWithBJP pic.twitter.com/Fz690w9AAG
— Shivraj Singh Chouhan (मोदी का परिवार ) (@ChouhanShivraj) February 6, 2022
उत्तराखंड चार धामों की पुण्य धरा है, लेकिन कांग्रेस के 4 धाम तो राहुल,सोनिया जी, प्रियंका जी और रॉबर्ट हैं। कांग्रेस के नेता इन्हीं की परिक्रमा कर रहे हैं।
उत्तराखण्ड में @BJP4UK द्वारा श्री पूरन सिंह जी के समर्थन में आयोजित जनसभा में विचार साझा किया। https://t.co/KMvOMToMLd https://t.co/0pWbBY5UCb pic.twitter.com/f5OM9Y8ZkP
— Shivraj Singh Chouhan (मोदी का परिवार ) (@ChouhanShivraj) February 6, 2022