Uma Bharti complained about railway staff : मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री उमा भारती ने रेल मंत्रालय और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से शताब्दी के स्टाफ की शिकायत की हैं। उन्होंने ट्वीट कर पूरे घटनाक्रम की जानकारी सार्वजनिक की है।
उमा भारती ने आज पांच ट्वीट कर शताब्दी एक्सप्रेस में यात्रा के दौरान हुए घटनाक्रम की जानकारी दी, उन्होंने लिखा “जब से नई दिल्ली-भोपाल शताब्दी एक्सप्रेस शुरू हुई है तब से मैं इस ट्रेन में यात्रा करती हूँ। मैं पहले खजुराहो से सांसद थी तब झांसी से बैठती थी फिर भोपाल से सांसद हो गई तब भोपाल से शताब्दी में खूब बैठी। ऐसा पहली बार हुआ है कि मुझे आज शताब्दी ट्रेन में झांसी से रानी कमलापति रेलवे स्टेशन की यात्रा के दौरान शिकायत करनी पड़ी।
उमा भारती ने लिखा “मैं झांसी से जिस डिब्बे में बैठी तो मेरा डिब्बा पूरा खाली था, मैं थी और मेरे सुरक्षाकर्मी मेरी देखरेख के लिए आना-जाना कर रहे थे कि अचानक बीना स्टेशन के बाद 4-5 टीटी लोगों का झुंड आया और उसी डिब्बे में पीछे आकर बैठ गया लेकिन उनका बर्ताव, यूनिफॉर्म, कार्य स्थली और जिम्मेवारी के अनुरूप नहीं था। मेरी सिक्योरिटी वालों की शिकायत पर ट्रेन सुपरिंटेंडेंट ने स्थितियों को नियंत्रित किया।
पूर्व मुख्यमंत्री ने ट्वीट में आगे लिखा कि मेरे सुरक्षाकर्मियों ने इस संबंध में रेलवे से शिकायत की है। हमारी भोपाल-झांसी-नई दिल्ली की शताब्दी ट्रेन की छवि बहुत अच्छी है आज का कृत्य देखकर मुझे उस छवि की चिंता है। उमा भारती के ट्वीट के तत्काल बाद उसी पर GMWCR ने भोपाल मंडल को मामले को दिखवाने के निर्देश दिए।
1. जब से नई दिल्ली-भोपाल शताब्दी ट्रेन शुरू हुई है तब से मैं इस ट्रेन में यात्रा करती हूं। मैं पहले खजुराहो से सांसद थी तब झांसी से बैठती थी फिर भोपाल से सांसद हो गई शताब्दी में खूब बैठी।@RailMinIndia @gmwcrailway
— Uma Bharti (मोदी का परिवार) (@umasribharti) May 4, 2023