UNESCO’s CONFERENCE IN BHOPAL – यूनेस्को की दो दिवसीय कॉन्फ्रेंस 17 अप्रैल से भोपाल में होने जा रही है, इसका शुभारंभ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान करेंगे। कांफ्रेंस में भारत, भूटान, बांग्लादेश, नेपाल, मालदीव, श्रीलंका और देश के विभिन्न राज्यों के प्रतिनिधि शामिल होंगे, वही देश के सभी राज्यों के संस्कृति और पर्यटन के प्रमुख सचिव, पर्यटन मंत्रालय और संस्कृति मंत्रालय के प्रतिनिधि, भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण के प्रतिनिधि, राष्ट्रीय एवं अंतराष्ट्रीय सिविल सोसायटी, गैर सरकारी संगठन, देश की सांस्कृतिक एवं विरासत के संरक्षण के लिए कार्यरत सीएसआर फाउंडेशन, शिक्षण संस्थान एवं शासकीय संगठन आदि सम्मेलन में भाग लेंगे।
विश्व विरासत स्थलों के संरक्षण के क्षेत्र में होगा गहन विचार विमर्श
यूनेस्को (संयुक्त राष्ट्र शैक्षिक, वैज्ञानिक और सांस्कृतिक संगठन), पर्यटन मंत्रालय भारत सरकार, भारतीय पुरातत्व संरक्षण और पर्यटन विभाग मप्र के संयुक्त रूप से विश्व विरासत पर उप-क्षेत्रीय सम्मेलन (सब-रीजनल कॉन्फ्रेंस) हो रहा है। 17 अप्रैल से शुरू हो रहे दो दिवसीय सम्मेलन के लिए भोपाल पहुंच रहे प्रतिनिधियों द्वारा 16 अप्रैल को यूनेस्को विश्व धरोहर स्थल सांची में भ्रमण किया जाएगा। अगले 2 दिन 17 अप्रैल एवं 18 अप्रैल को विभिन्न सत्र आयोजित किए जाएंगे। भारत सहित भूटान, बांग्लादेश, नेपाल, मालदीव, श्रीलंका एवं देश के विभिन्न राज्यों से प्रतिनिधि विश्व विरासत स्थलों के संरक्षण के क्षेत्र में उपलब्धियों, चुनौतियों एवं आगामी रणनीति जैसे विषयों पर विचार-विमर्श करेंगे।