MP Weather: मध्य प्रदेश में होगी झमाझम बारिश, पश्चिमी विक्षोभ ने बदला मौसम का मिजाज, ओले गिरने की भी संभावना

मध्य प्रदेश में पड़ रही गर्मी के बीच अब मौसम का परिवर्तन देखने को मिलने वाला है। कई जिलों में झमाझम बारिश का दौर शुरू होगा। इसी के साथ कुछ स्थानों पर ओले भी गिरेंगे।

MP Weather: मध्य प्रदेश में इन दिनों कड़ाके की गर्मी पड़ती हुई दिखाई दे रही है। इस गर्मी ने लोगों का दोपहर में बाहर निकलना मुश्किल कर दिया है। इसी बीच मौसम विभाग ने यह जानकारी दी है कि प्रदेश का मौसम जल्द ही बदलने वाला है। गुरुवार से कई जिलों में बारिश की संभावना जताई गई है। अचानक होने वाली इस बारिश के बाद गर्मी और भी ज्यादा बढ़ जाएगी।

मौसम विभाग के मुताबिक कुछ जिलों में बारिश होगी वहीं कुछ स्थानों पर ओले भी गिर सकते हैं। इस मौसम का असर प्रदेश में दो दिनों तक बना रहेगा। बारिश के साथ तेज हवाओं का दौर भी देखने को मिलने वाला है। चलिए जान लेते हैं की मौसम का हाल कैसा रहने वाला है।

MP

यहां होगी बारिश

मौसम विभाग के मुताबिक मध्य प्रदेश के भोपाल, उज्जैन, अलीराजपुर, नर्मदापुरम, छिंदवाड़ा, बेतूल, हरदा, सिवनी और ग्वालियर चंबल में बारिश का दौर देखने को मिलने वाला है। इन स्थानों पर बारिश के साथ तेज हवाओं का दौर भी देखने को मिलेगा। पश्चिमी विक्षोभ की वजह से मौसम का ये असर नजर आएगा।

क्यों बदल रहा मौसम

मौसम विभाग के मुताबिक दो दिनों तक प्रदेश में बारिश की संभावना बनी हुई है। मौसम का यह परिवर्तन पश्चिमी विक्षोभ की वजह से नजर आ रहा है। पश्चिमी विक्षोभ की वजह से तेज हवाएं मध्य प्रदेश में आएंगी जो बारिश की रफ्तार को बढ़ाएगी। इतना ही नहीं बारिश की वजह से कई जिलों का तापमान सामान्य से नीचे जा सकता है।

जानें कैसा रहेगा मौसम

मौसम विभाग की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक तीन और चार अप्रैल को मध्य प्रदेश में तेज हवाओं के साथ बारिश का दौर शुरू होगा। इसी के साथ कुछ स्थानों पर ओले भी गिरेंगे जिससे तापमान में गिरावट आएगी। हालांकि, अप्रैल का दूसरा हफ्ता शुरू होते ही एक बार फिर भीषण गर्मी अपना असर दिखाना शुरू करेगी। गर्मी की वजह से कई जिलों में लू जैसी स्थिति बन सकती है।


About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)

Other Latest News