UP Weather: उत्तर प्रदेश में गर्मी शुरू होते ही लोगों का हाल बेहाल हो चुका है। अभी तो शुरुआत हुई है लेकिन लोग हाय गर्मी करने लगे हैं। हालांकि, अब बदलते हुए मौसम के बाद लोगों को भीषण गर्मी से थोड़ी राहत मिल सकती है। मौसम विभाग के मुताबिक के तीन अप्रैल को प्रदेश के कुछ हिस्सों में बारिश होगी, जिससे गर्मी कम होगी।
मौसम विभाग द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक मथुरा, हाथरस, कानपुर देहात और एटा समेत कई जिलों में गरज चमक के साथ बारिश होगी। तेज हवाओं के चलने का सिलसिला भी इस दौरान देखने को मिलने वाला है। हालांकि, बारिश की वजह से गर्मी से मिलने वाली है राहत ज्यादा देर तक नहीं रहेगी। 48 घंटे में फिर मौसम बदलेगा और तापमान में 3 से 5 डिग्री की वृद्धि होगी।

यूपी में बारिश की संभावना
मौसम विभाग ने 3 अप्रैल को पश्चिमी और पूर्वी यूपी में बारिश की संभावना जताई है। गरज चमक के साथ हल्की बौछारें पड़ेगी। वहीं कुछ स्थानों पर तेज झोंकेदार हवा चलने और बिजली चमकने की आशंका जताई गई है। बादलों की गरज चमक दोनों ही इलाकों में देखने को मिलने वाली है।
यहां होगी बारिश
उत्तर प्रदेश के मैनपुरी, कानपुर, इटावा, औरैया, झांसी, ललितपुर, हाथरस, मथुरा, आगरा, फिरोजाबाद, जालौन, हमीरपुर और आसपास के इलाकों में बादल गरजेंगे और बिजली की चमक भी देखने को मिलेगी। इसके अलावा सोनभद्र, आगरा, चंदौली, प्रयागराज, कौशांबी, मिर्जापुर, चित्रकूट, बांदा में 30 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चलने वाली है।
फिर बढ़ेगी गर्मी
मौसम विभाग के मुताबिक बारिश का ये असर 48 घंटे के बाद एक बार फिर खत्म होगा और गर्मी वापस बढ़ जाएगी। तापमान में 3 से 5 डिग्री तक की वृद्धि हो सकती है। न्यूनतम तापमान 2 से 3 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ जाएगा। इसके बाद मौसम में कोई खास परिवर्तन देखने को नहीं मिलने वाला है। 4 अप्रैल को मौसम साफ रहेगा 5, 6, 7 और 8 अप्रैल को भी मौसम की स्थिति ठीक बनी रहेगी।