भोपाल पुलिस की अनूठी पहल, मूक-बधिरों के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी, किसी भी परेशानी में एक वीडियो कॉल पर मिलेगी फौरन मदद

मूक-बधिरों की सहायता हेतु हेल्पलाइन नंबर 7587628293 जारी किया गया। जिसके तहत एक व्हाट्सएप नंबर मूक-बधिरों हेतु चालू किया गया है, जिसमें मुख-बधिरों से संबंधित शिकायतों का तत्काल निराकरण किया जावेगा।

BHOPAL NEWS : कमिश्नरेट नगरीय पुलिस भोपाल ने मूक-बधिरों की सहायता हेतु हेल्पलाइन नंबर 7587628293 का शुभारंभ किया है। जिसके तहत एक व्हाट्सएप नंबर मूक-बधिरों हेतु चालू किया गया है, जिसमें मुख-बधिरों से संबंधित शिकायतों का तत्काल निराकरण किया जावेगा।

भोपाल पुलिस की अनूठी पहल, मूक-बधिरों के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी, किसी भी परेशानी में एक वीडियो कॉल पर मिलेगी फौरन मदद

स्टाफ को किया गया प्रशिक्षित 

इस संबंध में नगरीय पुलिस भोपाल के समस्त ऊर्जाडेस्क प्रभारी एवं बाल कल्याण अधिकारियों के साथ-साथ उनके सहायकों को भी प्रशिक्षित किया गया है, जिनकी संख्या लगभग 40 है। इस नंबर पर आए किसी भी मुख-बधिर के द्वारा अथवा मुख-बधिरों के संबंध में व्हाट्सएप कॉल अथवा मैसेज या साधारण कॉल आता है तो तत्काल उसे क्षेत्र से संबंधित थाने के द्वारा उन्हें सहायता प्रदान की जाएगी,साथ ही जरूरत पड़ने पर ‘deaf can foundation’ से भी सहायता ली जावेगी।

पुलिस कमिश्नर ने की शुरुआत

कार्यक्रम में पुलिस आयुक्त हरीनारायणचारी मिश्र, अतिरिक्त पुलिस आयुक्त गोस्वामी, अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (मुख्यालय) श्री पंकज श्रीवास्तव, पुलिस उपायुक्त (मुख्यालय) श्रीमती श्रद्धा तिवारी व एडिशनल डीसीपी मुख्यालय महिला सुरक्षा नीतू ठाकुर, एसीपी महिला सुरक्षा निधि सक्सेना एवं दीप केयर फाउंडेशन की प्रमुख प्रीती सोनी अपने टीम के साथ उपस्थित रहीं ।


About Author

Sushma Bhardwaj

Other Latest News