भतीजे के घर वापसी पर वसुंधरा-यशोधरा राजे ने जताई ख़ुशी

भोपाल। मध्य प्रदेश के सियासी उलट-पुलट के बीच ज्योतिरादित्य सिंधिया ने आज (11 मार्च ) दिन बुधवार को बीजेपी पार्टी में शामिल हो गए हैं। बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई है। बीजेपी में शामिल होने के लिए बुआ यशोधरा राजे और वसुंधरा राजे ने ज्योतिरादित्य सिंधिया का खुले दिल से स्वागत किया।

राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे और बुआ यशोधरा राजे ने सोशल मीडिया पर ट्वीट करके ज्योतिरादित्य सिंधिया का बीजेपी में स्वागत किया है। सिंधिया के बीजेपी में शामिल होने को लेकर वसुंधरा राजे ने कहा है कि अगर आज राजमाता साहब हमारे बीच होती तो वह इस निर्णय से अत्यधिक खुश होती। उन्होंने कहा कि सिंधिया ने विरासत में मिली आदर्शों का पालन करते हुए यह फैसला लिया है। जिसका मैं व्यक्तिगत और राजनीतिक दोनों रूपों से स्वागत करती हूं। वही यशोधरा राजे का भी कहना है कि आज सिंधिया ने अपने घर वापसी की है। जिससे मैं बहुत खुश हूं और जल्द ही मध्यप्रदेश में शिवराज सिंह चौहान के साथ बीजेपी की सरकार बनेगी।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News