कोरोना से निपटने के लिये वीडी शर्मा ने की यह बड़ी घोषणा

भोपाल। पूरा विश्व,देश और प्रदेश जहां कोरोना महामारी से पीड़ित है वही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर पूरे देश में 21 दिन का लॉक डाउन कर दिया गया है। इसके चलते कई ऐसे लोगों के सामने जीवन यापन की समस्या खड़ी हो गई है जो रोज कमाते रोज खाते थे या या फिर जो रोज खाने के लिए दूसरों के सहारे पर थे। ऐसी स्थिति में भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश इकाई ने एक बड़ा निर्णय मानवीय हित में लिया है ।

पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने ऐलान किया है कि पार्टी पूरे प्रदेश के अंदर 25 लाख ऐसे लोगों को भोजन मुहैया कराएगी जो भोजन के लिए निराश्रित हैं। पार्टी ने निर्णय लिया है कि वह यह काम अपने कार्यकर्ताओं के माध्यम से करेगी और प्रत्येक मंडल में ढाई हजार और पूरे प्रदेश में 25 लाख लोगों को इसका हितग्राही बनाया जाएगा। दरअसल पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रताप नड्डा ने भारतीय जनता पार्टी के सामाजिक दायित्व को ध्यान में रखते हुए देशव्यापी अभियान चलाया है जिसके अंतर्गत प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा भी यह काम मध्यप्रदेश में करने जा रहे हैं।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News