भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। विद्यालय को शिक्षा का मंदिर कहा जाता है, यहाँ पढ़ाने वाले टीचर्स, विद्यार्थी को अच्छे संस्कार सिखाते हैं और उसका चरित्र निर्माण करते हैं लेकिन जब शिक्षक ही अपनी मर्यादाएं भूल जाएँ तो आप इसे क्या कहेंगे। ताजा मामला राजधानी के एक स्कूल का है। जहाँ विदाई समारोह में टीचर्स ने हरियाणवी डांसर सपना चौधरी के गानों पर जमकर ठुमके लगाए। वीडियो वायरल होने के बाद अब जिला शिक्षा अधिकारी ने टीचर्स को नोटिस भेजा है।
दर असल विद्यालयों में विदाई समारोह इसलिए मनाये जाते हैं कि स्टूडेंट्स स्कूल से अच्छी बातें और अच्छी यादें लेकर जाएँ लेकिन राजधानी भोपाल के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बावड़ियां कलां में आयोजित विदाई समारोह का माहौल ही अलग था।
ये भी पढ़ें – पेंशनर्स को मिलेगा बड़ा तोहफा, खाते में आएगी एकमुश्त पेंशन राशि, जल्द भुगतान के मिले आदेश
स्कूल के पुरुष और महिला शिक्षक हरियाणवी डांसर सपना चौधरी के गाने ” तेरी आंख्या का ये काजल ..” पर यहाँ ठुमके लगा रहे थे। विदाई समारोह में शामिल लोग इसके वीडियो बना रहे थे इन्हीं में से किसी ने इसे सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया। वीडियो अपलोड होते ही वायरल हो गया।
ये भी पढ़ें – MP News : भगोरिया उत्सव में शामिल हुए सीएम शिवराज, आदिवासियों के साथ किया पारम्परिक नृत्य
वायरल वीडियो शिक्षा विभाग के आला अधिकारियों के पास भी पहुंचा। मामला संज्ञान में आने के बाद जिला शिक्षा अधिकारी (DEO) ने स्कूल के टीचर्स को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है।